दाहोद : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को गुजरात के दाहोद जिले के दौरे पर भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर 'अमीरों के लिए एक अलग भारत और गरीबों के लिए एक अलग भारत का निर्माण करने' का आरोप लगाया. साथ ही, उन्होंने भरोसा जताया कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के बाद अगली सरकार उनकी पार्टी बनाएगी. राहुल गांधी ने कहा, 'भाजपा ने दो भारत बनाए हैं- एक भारत अमीरों के लिए और एक भारत गरीबों के लिए. देश में जिन संसाधनों पर गरीबों का हक है, भाजपा के मॉडल में उन्हें कुछ अमीर लोगों को दिया जा रहा है.'
कांग्रेस नेता ने आदिवासियों की एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा नीत राज्य सरकार ने आदिवासियों को उनके अधिकारों से वंचित कर दिया है. उन्होंने कहा, 'भाजपा सरकार आपको कुछ नहीं देगी, लेकिन आपसे सब कुछ ले लेगी. आपको अपने अधिकार छीनने होंगे, तभी आपको वह मिलेगा, जिस पर आपका हक है.'
यह भी पढ़ें-जनता के लिए लड़ने वालों को मिलेगा टिकट: राहुल गांधी
उन्होंने यह भी कहा कि, 'आदिवासी लोग अपनी कड़ी मेहनत से गुजरात में सड़कें, पुल, इमारतें और बुनियादी ढांचे बनाते हैं, लेकिन आपको बदले में क्या मिलता है? आपको कुछ नहीं मिलता. ना तो अच्छी शिक्षा मिलती है और ना ही स्वास्थ्य सेवा.' गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी देश में वही कर रहे हैं, जो उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात में किया था. वह अमीरों के लिए एक अलग भारत और आम लोगों के लिए एक अलग भारत बना रहे हैं.'