नई दिल्ली : तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्रमुक के साथ एक खास बैठक के लिए विचार कर रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में सीट बंटवारे पर बातचीत होने वाली है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस वार्ता के लिए ओमान चांडी और रणदीप सुरजेवाला को नियुक्त किया है.
पढ़ें- राहुल गांधी ने एलडीएफ सरकार पर साधा निशाना, पीएससी रैंक धारकों के विरोध का जिक्र
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तमिलनाडु में द्रमुक के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के लिए ओमान चांडी और रणदीप सुरजेवाला को नियुक्त किया है. वहीं, नेता आज इसी बातचीत के लिए चेन्नई पहुंच रहे हैं. कल सुबह डीएमके के साथ बैठक होगी. उससे पहले, नेता चेन्नई में पार्टी नेताओं से मिलेंगे.