नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर शनिवार को महंगाई और बेरोजगारी जैसे जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया और कहा कि वह एक सशक्त विपक्ष होने के नाते आम लोगों से जुड़े विषय को उठाती रहेगी. पार्टी महासचिव जयराम रमेश, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन तथा कुछ अन्य नेताओं ने कांग्रेस की 'महंगाई पर हल्ला-बोल' रैली से एक दिन पहले रामलीला मैदान में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र सरकार पर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का भी आरोप लगाया. माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी, संसद और सड़क पर महंगाई के खिलाफ और जनता के हितों की लड़ाई लड़ रहे हैं.
-
LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp, Shri @Jairam_Ramesh, Shri @ajaymaken and Shri @shaktisinhgohil at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/QfshFhYnFr
— Congress (@INCIndia) September 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp, Shri @Jairam_Ramesh, Shri @ajaymaken and Shri @shaktisinhgohil at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/QfshFhYnFr
— Congress (@INCIndia) September 3, 2022LIVE: Congress party briefing by Shri @kcvenugopalmp, Shri @Jairam_Ramesh, Shri @ajaymaken and Shri @shaktisinhgohil at Ramlila Maidan, New Delhi. https://t.co/QfshFhYnFr
— Congress (@INCIndia) September 3, 2022
पढ़ें: महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के खिलाफ रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली
उन्होंने कहा कि देश के अंदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है, लेकिन सरकार असंवेदनशील बनी हुई है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले आठ वर्षों के कार्यकाल को देखें तो यह सवाल उठता है कि क्या किसी तरह से कर में कटौती हुई, क्या जनता को किसी तरह की राहत दी गई? माकन ने दावा किया कि सिर्फ कॉरपोरेट कर में कटौती की गई ताकि सरकार के उद्योगपति मित्रों को फायदा मिल सके. उन्होंने कहा कि यह सरकार अमीरों को और अमीर तथा गरीबों को और गरीब बना रही है.
पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए थरूर ने की मतदाता सूची सार्वजनिक करने की मांग
उन्होंने आज हम एक सशक्त विपक्ष बनकर जनता की आवाज उठा रहे हैं और आगे भी उठाते रहेंगे. कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और कई आवश्यक वस्तुओं को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के दायरे में लाए जाने लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली सरकार को घेरने के मकसद से रविवार को यहां रामलीला मैदान में रैली करेगी. राहुल गांधी और कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेता इस रैली को संबोधित करेंगे.