ETV Bharat / bharat

नक्सली हमले को लेकर कांग्रेस ने बोला हमला, गृह मंत्री पर उठाए सवाल - छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला

छत्तीसगढ़ के बीजापुर नक्सली हमले को कांग्रेस पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री इस घटना के समय चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. उनकी जगह और कोई गृह मंत्री होता तो इस्तीफा दे देता.

रणदीप सुरजेवाला
रणदीप सुरजेवाला
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:49 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब सीआरपीएफ के जवान शहीद हो रहे थे, उस वक्त शाह तमिलनाडु एवं केरल में रोडशो कर रहे थे. घटना के 24 घंटे बाद तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या ऐसे गृह मंत्री को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं तब से देश में 5213 नक्सली घटनाएं हुई हैं. इनमें 1416 लोगों की मौत हुई जिनमें हमारे वीर जवान भी शामिल हैं.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला होने के 24 घंटे बाद तक देश के गृह मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब हमारे जवान नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो रहे थे तब शाह तमिलनाडु में रोडशो और केरल में जनसभा कर रहे थे.'

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, 'क्या देश का गृह मंत्री अपने कर्तव्य से इतना विमुख हो सकता है? क्या ऐसे गृह मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार है?' उन्होंने कहा कि उनकी जगह और कोई गृह मंत्री होता तो इस्तीफा दे देता.

उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद से निपटना सीधे गृह मंत्री की जिम्मेदारी है... एक गृह मंत्री (शिवराज पाटिल) ने सिर्फ कपड़े बदल लिए थे तो पत्रकारों ने उनका इस्तीफा मांग लिया. एक गृह मंत्री ये हैं जो हमला होने के 24 घंटे बाद तक रोडशो और रैलियां करते हैं.'

सुरजेवाला ने यह भी कहा, 'नक्सलवाद के खिलाफ भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी. हम हमेशा अपने जवानों के साथ खड़े रहेंगे.' इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि बीजापुर ऑपरेशन सही ढंग से अंजाम नहीं दिया गया.

पढ़ें- राफेल सौदे में बिचौलिए को कंपनी ने दिए करोड़ों रुपये, हो निष्पक्ष जांच : कांग्रेस

राहुल ने सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अगर खुफिया नाकामी नहीं थी, तो फिर 1:1 के अनुपात में मौत का मतलब यह है कि इस अभियान की योजना को खराब ढंग से तैयार किया गया तथा अयोग्यतापूर्वक इसका क्रियान्वयन किया गया.

नई दिल्ली : कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले को लेकर सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब सीआरपीएफ के जवान शहीद हो रहे थे, उस वक्त शाह तमिलनाडु एवं केरल में रोडशो कर रहे थे. घटना के 24 घंटे बाद तक उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह सवाल भी किया कि क्या ऐसे गृह मंत्री को पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?

रणदीप सुरजेवाला ने साधा निशाना

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 22 जवान शहीद हो गए तथा 31 अन्य जवान घायल हुए हैं.

सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, 'जब से अमित शाह गृह मंत्री बने हैं तब से देश में 5213 नक्सली घटनाएं हुई हैं. इनमें 1416 लोगों की मौत हुई जिनमें हमारे वीर जवान भी शामिल हैं.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का हमला होने के 24 घंटे बाद तक देश के गृह मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब हमारे जवान नक्सलियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हो रहे थे तब शाह तमिलनाडु में रोडशो और केरल में जनसभा कर रहे थे.'

कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, 'क्या देश का गृह मंत्री अपने कर्तव्य से इतना विमुख हो सकता है? क्या ऐसे गृह मंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार है?' उन्होंने कहा कि उनकी जगह और कोई गृह मंत्री होता तो इस्तीफा दे देता.

उन्होंने कहा, 'नक्सलवाद से निपटना सीधे गृह मंत्री की जिम्मेदारी है... एक गृह मंत्री (शिवराज पाटिल) ने सिर्फ कपड़े बदल लिए थे तो पत्रकारों ने उनका इस्तीफा मांग लिया. एक गृह मंत्री ये हैं जो हमला होने के 24 घंटे बाद तक रोडशो और रैलियां करते हैं.'

सुरजेवाला ने यह भी कहा, 'नक्सलवाद के खिलाफ भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करेगी. हम हमेशा अपने जवानों के साथ खड़े रहेंगे.' इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी आरोप लगाया था कि बीजापुर ऑपरेशन सही ढंग से अंजाम नहीं दिया गया.

पढ़ें- राफेल सौदे में बिचौलिए को कंपनी ने दिए करोड़ों रुपये, हो निष्पक्ष जांच : कांग्रेस

राहुल ने सीआरपीएफ के महानिदेशक कुलदीप सिंह के एक बयान से जुड़ी खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि अगर खुफिया नाकामी नहीं थी, तो फिर 1:1 के अनुपात में मौत का मतलब यह है कि इस अभियान की योजना को खराब ढंग से तैयार किया गया तथा अयोग्यतापूर्वक इसका क्रियान्वयन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.