नई दिल्ली : रणदीप सुरजेवाला ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि अब तक देश की एक प्रतिशत आबादी को भी कोरोना टीका नहीं लगा है. यह गंभीर चिंता का विषय है.
उन्होंने कहा कि 'ऐसे में बात यह उठती है कि जब भारत सरकार तीन महीने में एक प्रतिशत आबादी को कोरोना टीका नहीं दे पाई है तो पूरी आबादी को वैक्सीन लगने में कितने साल लगेंगे.'
उन्होंने कहा कि 'भारत सरकार का कहना है अब छह करोड़ वैक्सीन एक्सपोर्ट कर चुकी है, लेकिन महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य सरकारें लगातार कह रही हैं कि उनके पास टीके की कमी है. तो क्या किसी देश की सरकार का पहला कर्तव्य नहीं है कि अपने देश को टीका उपलब्ध कराए.'
सुरजेवाला ने कहा कि 'विदेशों से मैत्री रखिए कोई बुराई नहीं है पर परिवार के सदस्यों की रोटी छीनकर पड़ोसी को कौन खिलाता है यही वजह है कि राहुल गांधी ने वैक्सीन निर्यात पर रोक लगाने नहीं, बल्कि अस्थाई रोक लगाने की बात कही है.
रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी का कहना है वैक्सीन पर पहला अधिकार हिंदुस्तान के लोगों का होना चाहिए. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पिछले 70 सालों से कांग्रेस की सरकारों ने हिंदुस्तान के नागरिकों को मुफ्त टीकाकरण उपलब्ध करवाया है.
पढ़ें : राहुल ने फिर साधा निशाना, कहा टीके की कमी गंभीर समस्या
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते संकट के बीच टीके की कमी होना बहुत गंभीर समस्या है. केंद्र सरकार को पक्षपात किए बिना सभी राज्यों की मदद करनी चाहिए. उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है जब महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में कोविड-19 टीके की कमी होने की खबरें सामने आई हैं.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया 'बढ़ते कोरोना संकट में टीके की कमी एक अतिगंभीर समस्या है, 'उत्सव' नहीं है. अपने देशवासियों को खतरे में डाल कर वैक्सीन का निर्यात करना क्या सही है? कांग्रेस नेता ने कहा केंद्र सरकार बिना पक्षपात के सभी राज्यों की मदद करे. हम सबको मिल कर इस महामारी को हराना होगा.'