ETV Bharat / bharat

उपचुनाव परिणामों के विश्लेषण के लिए कांग्रेस ने राज्यों से मांगी विस्तृत रिपोर्ट - कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल

उपचुनावों में हालिया हार को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी राज्य इकाइयों से पार्टी के प्रदर्शन और उसके पीछे के कारणों पर रिपोर्ट देने को कहा है. हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है, जबकि कई राज्यों में वह दूसरा स्थान भी प्राप्त नहीं कर सकी है.

author img

By

Published : Nov 5, 2021, 10:31 PM IST

Updated : Nov 5, 2021, 11:01 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान (Congress high command ) ने विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में हार के बाद अपनी राज्य इकाइयों से पार्टी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है. हार का कारण स्पष्ट करने को कहा है.

29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भले ही हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है, लेकिन पार्टी अन्य राज्यों में उपविजेता का स्थान हासिल करने में सफल नहीं रही.

पत्र
पत्र
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के प्रदेश महासचिवों को पत्र लिखा है. वेणुगोपाल ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, दादरा एवं नगर हवेली से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पत्र में पार्टी नेताओं से राज्य के राजनीतिक संदर्भ पर 'विशेष ध्यान' बनाए रखने का आग्रह किया गया. उनसे परिणाम के कारणों, उम्मीदवार चयन, चुनाव अभियान और चुनाव प्रबंधन, परिणाम पर गठबंधनों के प्रभाव, परिणामों पर अन्य राजनीतिक दलों की भूमिका के बारे में जानकारी मांगी गई है.

तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव हुए थे. पश्चिम बंगाल के उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी, जबकि कांग्रेस असम में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी.

पढ़ें- उपचुनाव परिणाम : तीन लोकसभा में दो सीटों पर भाजपा की हार, 29 विधानसभा सीटों पर कौन जीता, एक नजर

नई दिल्ली : कांग्रेस आलाकमान (Congress high command ) ने विभिन्न राज्यों में हुए उपचुनावों में हार के बाद अपनी राज्य इकाइयों से पार्टी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट मांगी है. हार का कारण स्पष्ट करने को कहा है.

29 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भले ही हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस को प्रचंड जीत मिली है, लेकिन पार्टी अन्य राज्यों में उपविजेता का स्थान हासिल करने में सफल नहीं रही.

पत्र
पत्र
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के प्रदेश महासचिवों को पत्र लिखा है. वेणुगोपाल ने आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, राजस्थान, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, दादरा एवं नगर हवेली से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

पत्र में पार्टी नेताओं से राज्य के राजनीतिक संदर्भ पर 'विशेष ध्यान' बनाए रखने का आग्रह किया गया. उनसे परिणाम के कारणों, उम्मीदवार चयन, चुनाव अभियान और चुनाव प्रबंधन, परिणाम पर गठबंधनों के प्रभाव, परिणामों पर अन्य राजनीतिक दलों की भूमिका के बारे में जानकारी मांगी गई है.

तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए 30 अक्टूबर को 13 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में उपचुनाव हुए थे. पश्चिम बंगाल के उपचुनावों में तृणमूल कांग्रेस की जीत हुई थी, जबकि कांग्रेस असम में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही थी.

पढ़ें- उपचुनाव परिणाम : तीन लोकसभा में दो सीटों पर भाजपा की हार, 29 विधानसभा सीटों पर कौन जीता, एक नजर

Last Updated : Nov 5, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.