नई दिल्ली : कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक सोमवार को होगी जिसमें चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के चुनाव नतीजों पर मंथन किया जाएगा. पार्टी सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पार्टी के एक सदस्य ने ईटीवी भारत को बताया कि, बैठक सोमवार को लगभग 11 बजे होगी. हालांकि हमें कोई एजेंडा नहीं दिया गया है, लेकिन उम्मीद है कि विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होगी.
असम और केरल में सत्ता में वापसी का प्रयास कर रही कांग्रेस को हार झेलनी पड़ी. वहीं, पश्चिम बंगाल में उसका खाता भी नहीं खुल सका. पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी. तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली.
इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक करार देते हुए कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है.
उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार का उल्लेख करते हुए कहा, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है.
सोनिया ने कहा, चुनाव नतीजों की समीक्षा के लिए जल्द सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी, लेकिन यह कहना होगा कि एक पार्टी के तौर पर सामूहिक रूप से हमें पूरी विनम्रता एवं ईमानदारी के साथ इस झटके से उचित सीख लेनी होगी.
पढ़ें :- ईटीवी भारत की खबर को रीट्विट करते हुए केंद्र पर बरसे सुरजेवाला
इससे पहले, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कानून मंत्री डॉ. अश्विनी कुमार ने ईटीवी भारत से कहा, स्पष्ट रूप से, कांग्रेस को अपनी गिरावट की वास्तविकता को पहचानने की जरूरत है और वैचारिक आंदोलन और सहयोगी कामकाज की सर्वश्रेष्ठ परंपराओं में खुद को फिर से मजबूत करने के लिए सभी स्तरों पर कदम उठाने चाहिए.
सुरजेवाला ने भी कहा था, हम इन चुनाव परिणामों को पूरी विनम्रता और ज़िम्मेदारी से स्वीकार करते हैं. इस विषय पर कोई दो राय नहीं हो सकती कि चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं हैं, विशेषकर असम और केरल विधानसभा के चुनाव परिणाम हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भी हैं और आशा के विपरीत भी. उन्होंने कहा, हम चुनाव हारे हैं, पर न ही हिम्मत हारी, न मनोबल खोया और न ही आगे बढ़ते रहने का संकल्प. कांग्रेस पार्टी इन चुनाव परिणामों का पार्टी मंच पर विधानसभावार विश्लेषण करेगी और जहां जो भी कमियां रही है, भविष्य के लिए उन्हें सुधार कर हम और गंभीरता से काम करेंगे.