पणजी : कांग्रेस की गोवा इकाई ने एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी पादरी स्टेन स्वामी की मौत को 'हिरासत में हुई हत्या' करार दिया है. साथ ही गोवा कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि वह स्टेन स्वामी की मौत मामले को लेकर पणजी के आजाद मैदान में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करेगी.
गोवा प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गिरीश चोडांकर ने ट्वीट कर कहा, गोवा कांग्रेस स्टेन स्वामी की हिरासत में हुई हत्या की कड़ी निंदा करती है. वह एक मानवाधिकार कार्यकर्ता थे, जिन्होंने समाज के वंचित तबकों के उत्थान के लिए कार्य किए.
-
. @INCGoa strongly condemns d custodial killing of Fr #StanSwamy the HR activist who worked for d rights of indigenous Ppl. 84y old Fr was imprisoned & deprived of basic amenities.This is a concrete eg of d brutality of this repressive govt. Will protest @11am @AzadMaidan pic.twitter.com/EtPrHRmmh2
— Girish Chodankar (@girishgoa) July 5, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">. @INCGoa strongly condemns d custodial killing of Fr #StanSwamy the HR activist who worked for d rights of indigenous Ppl. 84y old Fr was imprisoned & deprived of basic amenities.This is a concrete eg of d brutality of this repressive govt. Will protest @11am @AzadMaidan pic.twitter.com/EtPrHRmmh2
— Girish Chodankar (@girishgoa) July 5, 2021. @INCGoa strongly condemns d custodial killing of Fr #StanSwamy the HR activist who worked for d rights of indigenous Ppl. 84y old Fr was imprisoned & deprived of basic amenities.This is a concrete eg of d brutality of this repressive govt. Will protest @11am @AzadMaidan pic.twitter.com/EtPrHRmmh2
— Girish Chodankar (@girishgoa) July 5, 2021
उन्होंने कहा कि 84 वर्षीय पादरी को जेल में बंद कर उन्हें मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया. यह इस दमनकारी सरकार की बर्बरता का एक ठोस उदाहरण है. हम इसके खिलाफ आजाद मैदान में सुबह 11 बजे विरोध प्रदर्शन करेंगे.
स्वामी का सोमवार को मुंबई में बांद्रा के एक अस्पताल में निधन हो गया था. अस्पताल के अनुसार, हृदयघात होने के बाद स्वामी को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया. उन्हें सोमवार को अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- स्टेन स्वामी की मौत के जिम्मेदार लाेगाें काे खिलाफ माकपा करेगी प्रदर्शन
गैर कानूनी गतिविधियां नियंत्रक अधिनियम (यूएपीए) के तहत स्वामी को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में हिरासत में लिया गया था.
(पीटीआई-भाषा)