हैदराबाद: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी केंद्र की सत्ता में आती है तो वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर फिर से विचार किया जाएगा. गांधी ने तेलंगाना के महबूबनगर जिले में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' के तहत एक सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा दोषपूर्ण जीएसटी व्यवस्था और 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नोटबंदी संबंधी फैसले ने छोटे और मध्यम व्यवसायों को बर्बाद कर दिया.
कांग्रेस सांसद ने कहा, 'जब हमारी सरकार केंद्र में सत्ता संभालेगी, तो हम जीएसटी पर फिर से विचार करेंगे और केवल एक टैक्स (स्लैब) होगा, न कि पांच (स्लैब).' उन्होंने वादा किया कि अगर तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो आदिवासियों के लाभ के लिए वन अधिकार अधिनियम को पूरी तरह से लागू किया जाएगा.
राहुल गांधी ने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव (KCR) पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) मिलकर काम करते हैं और मोदी सरकार द्वारा संसद में पेश किए गए सभी विधेयकों का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, 'एक तरफ भाजपा नफरत फैला रही है और दूसरी तरफ टीआरएस उसका समर्थन करती है. भाजपा जो चाहती है उसे टीआरएस लोकसभा और राज्यसभा में पूरा करती है.'
गांधी ने दावा किया कि बेरोजगारी उच्चतम स्तर पर है और युवा, अपनी शिक्षा पर लाखों रुपये खर्च करने के बाद अपने भविष्य को लेकर अनिश्चित हैं. उन्होंने कहा कि वह अपने मार्च के दौरान आज हथकरघा बुनकरों से मिले और उन्हें पता चला कि जीएसटी ने उनका जीवन बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि हालांकि यात्रा के दौरान प्रतिदिन सात या आठ घंटे पैदल चलना आसान नहीं है, लेकिन लोगों द्वारा दिखाये गये प्यार और स्नेह से ऐसा संभव हो पाता है.
इससे पहले, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' तेलंगाना के नारायणपेट जिले के येलिगंदला से गुजरी. 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार रात को महबूबनगर में रुकी. राज्य में यात्रा का यह तीसरा दिन है. राहुल की 'भारत जोड़ो यात्रा' सुबह करीब 6.10 बजे शुरू हुई थी. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के प्रभारी के सी वेणुगोपाल और पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी सहित कई नेता राहुल के साथ शामिल हुए.
चार नवंबर को यात्रा एक दिन का विराम लेगी. सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले यात्रा तेलंगाना के नौ लोकसभा और 19 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरते हुए कुल 375 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान राहुल खेल, व्यवसाय और मनोरंजन क्षेत्र की हस्तियों के साथ-साथ विभिन्न समुदायों के बुद्धिजीवियों और नेताओं से मुलाकात करेंगे. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कहा कि राहुल पूरे तेलंगाना में प्रार्थना स्थलों, मस्जिदों और मंदिरों का दौरा कर वहां पूजा-अर्चना भी करेंगे. 'भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. (पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें- TRS विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त मामले में केस दर्ज, किशन रेड्डी ने सीएम पर उठाए सवाल