ETV Bharat / bharat

Bharat Jodo Yatra: पंजाब के जालंधर से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा

पंजाब के जालंधर से आज एक बार फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) शुरू हुई.

Etv BharatRahul's Bharat Jodo Yatra started from Jalandhar in Punjab (file photo)
Etv Bharatपंजाब के जालंधर से शुरू हुई राहुल की भारत जोड़ो यात्रा (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 9:07 AM IST

Updated : Jan 16, 2023, 9:40 AM IST

जालंधर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार सुबह पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा की शुरूआत पंजाब के जालंधर के काला बकरा गांव से हुई. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी नेताओं व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि सांसद संतोख सिंह के निधन के चलते यात्रा को कल यानी रविवार के दिन रोकी दी गई थी.

शनिवार को यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. इसके चलते एक दिन के लिए यात्रा रोक दी गई थी. पार्टी ने दिवंगत नेता के सम्मान में यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी थी. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाग लेते समय वह बेहोश हो गए थे. एम्बुलेंस के जरिए उन्हें फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया.

कार्यक्रम के अनुसार यह यात्रा 18 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे कांगड़ा जिला के मीलवां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी. प्रदेश में 24 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राहुल गांधी मलौट में एक जनसभा करेंगे. इस दौरान हर जिला की संस्कृति देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन हजार से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मीलवां पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Union budget 2023: आम बजट 2023 से पहले सीतारमण ने मिडिल क्लास को लेकर दिया बड़ा बयान

इससे पहले यात्रा ने 21 दिसम्‍बर की सुबह हरियाणा में प्रवेश किया था. हरियाणा में इस यात्रा को काफी अच्छा समर्थन मिला. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की ये यात्रा कई राज्यों से गुजर चुकी है. 30 जनवरी को कश्मीर में इसका समापन होना है. राहुल गांधी की ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरनी है. 150 दिन की इस यात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करने का प्लान है.

जालंधर: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में सोमवार सुबह पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत हुई. यात्रा की शुरूआत पंजाब के जालंधर के काला बकरा गांव से हुई. इस दौरान काफी संख्या में पार्टी नेताओं व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. बता दें कि सांसद संतोख सिंह के निधन के चलते यात्रा को कल यानी रविवार के दिन रोकी दी गई थी.

शनिवार को यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का निधन हो गया था. इसके चलते एक दिन के लिए यात्रा रोक दी गई थी. पार्टी ने दिवंगत नेता के सम्मान में यात्रा 24 घंटे के लिए रोकी थी. राहुल गांधी के नेतृत्व वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' में भाग लेते समय वह बेहोश हो गए थे. एम्बुलेंस के जरिए उन्हें फगवाड़ा के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया गया.

कार्यक्रम के अनुसार यह यात्रा 18 जनवरी को सुबह साढ़े छह बजे कांगड़ा जिला के मीलवां से हिमाचल प्रदेश में प्रवेश करेगी. प्रदेश में 24 किलोमीटर का सफर तय कर यात्रा की अगुवाई कर रहे पार्टी नेता राहुल गांधी मलौट में एक जनसभा करेंगे. इस दौरान हर जिला की संस्कृति देखने को मिलेगी. जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन हजार से अधिक किलोमीटर का सफर तय कर 18 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के मीलवां पहुंचेगी.

ये भी पढ़ें- Union budget 2023: आम बजट 2023 से पहले सीतारमण ने मिडिल क्लास को लेकर दिया बड़ा बयान

इससे पहले यात्रा ने 21 दिसम्‍बर की सुबह हरियाणा में प्रवेश किया था. हरियाणा में इस यात्रा को काफी अच्छा समर्थन मिला. 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी की ये यात्रा कई राज्यों से गुजर चुकी है. 30 जनवरी को कश्मीर में इसका समापन होना है. राहुल गांधी की ये यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्रशासित प्रदेशों से होकर गुजरनी है. 150 दिन की इस यात्रा में 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करने का प्लान है.

Last Updated : Jan 16, 2023, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.