ETV Bharat / bharat

BJP slams congress : रविशंकर प्रसाद बोले-कांग्रेस के नौ सवाल झूठ का पुलिंदा, 'बेशर्मी' की पराकाष्ठा - BJP slams congress

कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस ने भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे हैं. इस पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि 'कांग्रेस के नौ सवाल झूठ का पुलिंदा हैं. ये कांग्रेस पार्टी की बेशर्मी की पराकाष्ठा है.'

Ravi Shankar Prasad
रविशंकर प्रसाद
author img

By

Published : May 26, 2023, 3:33 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे हैं. इसे लेकर भाजपा ने निशाना साधा है (BJP slams congress). भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (RS Prasad) ने कहा कि सवाल झूठ का बड़ा पुलिंदा हैं. ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है.

  • #WATCH | "We talk about 'Panchtatva'...Congress party's associates did corruption in all five elements of 'Panchtatva' - Commonwealth games scam, Coal scam, 2G scam, helicopter and submarine scam...": RS Prasad, BJP pic.twitter.com/KO5z2Fa1VL

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि 'आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है... उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का… जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की.'

उन्होंने कहा कि 'आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है. भारत मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्चरर बन गया है.'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है. चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है.

'पंचतत्व के सभी पांच तत्वों में किया भ्रष्टाचार' : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'कांग्रेस करप्शन पर सवाल पूछ रही है, जिसके शासनकाल में 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, बोफोर्स, अंतरिक्ष घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला जैसे... कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए. कांग्रेस ने अपने लिए 4C ग्रेडिंग चुनी है- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस.'

उन्होंने कहा कि 'हम 'पंचतत्व' के बारे में बात करते हैं ... कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों ने 'पंचतत्व' के सभी पांच तत्वों में भ्रष्टाचार किया - राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, हेलीकाप्टर और पनडुब्बी घोटाला ...'

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछ रही है, वो भी चीन के संदर्भ में... कांग्रेस के मित्रों सुन लो- भारत की जमीन जो गई है, कांग्रेस की सरकार में ही गई है. आज गलवान और डोकलाम में भारत ने अपनी साख दिखाई है. ये नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाला भारत है, जिसने 300 चाइनीज App को बंद किया. इसी तरह उरी हो या बालाकोट हो... घर में घुसकर मारा.'

पढ़ें- Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

(ANI)

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर नौ सवाल पूछे हैं. इसे लेकर भाजपा ने निशाना साधा है (BJP slams congress). भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (RS Prasad) ने कहा कि सवाल झूठ का बड़ा पुलिंदा हैं. ये कांग्रेस की बेशर्मी की पराकाष्ठा है.

  • #WATCH | "We talk about 'Panchtatva'...Congress party's associates did corruption in all five elements of 'Panchtatva' - Commonwealth games scam, Coal scam, 2G scam, helicopter and submarine scam...": RS Prasad, BJP pic.twitter.com/KO5z2Fa1VL

    — ANI (@ANI) May 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि 'आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए, यह बहुत बड़ा अपमान है... उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का… जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की.'

उन्होंने कहा कि 'आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है. भारत मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्चरर बन गया है.'

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है. चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्चरिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है.

'पंचतत्व के सभी पांच तत्वों में किया भ्रष्टाचार' : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 'कांग्रेस करप्शन पर सवाल पूछ रही है, जिसके शासनकाल में 2G घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, आदर्श घोटाला, बोफोर्स, अंतरिक्ष घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला जैसे... कितने बड़े-बड़े घोटाले हुए. कांग्रेस ने अपने लिए 4C ग्रेडिंग चुनी है- कट, कमीशन, करप्शन और कांग्रेस.'

उन्होंने कहा कि 'हम 'पंचतत्व' के बारे में बात करते हैं ... कांग्रेस पार्टी के सहयोगियों ने 'पंचतत्व' के सभी पांच तत्वों में भ्रष्टाचार किया - राष्ट्रमंडल खेल घोटाला, कोयला घोटाला, 2 जी घोटाला, हेलीकाप्टर और पनडुब्बी घोटाला ...'

उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा पर सवाल पूछ रही है, वो भी चीन के संदर्भ में... कांग्रेस के मित्रों सुन लो- भारत की जमीन जो गई है, कांग्रेस की सरकार में ही गई है. आज गलवान और डोकलाम में भारत ने अपनी साख दिखाई है. ये नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाला भारत है, जिसने 300 चाइनीज App को बंद किया. इसी तरह उरी हो या बालाकोट हो... घर में घुसकर मारा.'

पढ़ें- Congress lashes out at BJP: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने दागे 9 साल-9 सवाल

(ANI)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.