नई दिल्ली : संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा. इससे पहले विपक्ष संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाने में जुट गया है. इसी कड़ी में गुरुवार (25 नवंबर) को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होगी. जिसमें आगामी शीतकालीन सत्र की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा.
कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने बताया कि हम संसद के आगामी सत्र में महंगाई का मुद्दा उठाएंगे. आगामी संसद सत्र की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की 25 नवंबर को नई दिल्ली में बैठक होगी.
इस बीच, केंद्र ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले 28 नवंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. सूत्रों ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हो सकते हैं.
(ANI)