ETV Bharat / bharat

अकेले दम पर विपक्ष को हराने का दावा करने वाले राजग में नई जान फूंकने का प्रयास कर रहे: कांग्रेस - कांग्रेस का बीजेपी पर हमला

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक से पहले केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पार्टी अब राजग में नई जान फूंकने का प्रयास कर रही है.

Etv Bharat
अकेले दम विपक्ष को हराने का दावा करने वाले राजग में नई जान फूंकने का प्रयास कर रहे हैं: कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 17, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 2:36 PM IST

बेंगलुरु: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में नयी जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी.

विपक्षी दलों के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक राजग की याद आ गई है. रमेश ने कहा, 'राजग में नयी जान फूंकने की कवायद की जा रही है. पहले राजग की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं. खबरें है कि कल राजग की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो राजग प्रेत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.'

उन्होंने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का नतीजा है. इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे. वेणुगोपाल ने कहा कि 26 विपक्षी दल एकजुट होकर आगे बढ़ने, लोगों की समस्याओं का समाधान देने तथा ‘तानाशाही सरकार के क्रियाकलापों’ से उपजी चिंताओं से निपटने के लिए यहां हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक, शरद पवार आज नहीं होंगे शामिल

संगठन महासचिव ने कहा ,'इसीलिए हम यहां आए है. यह दूसरी बैठक है. हम इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे.' उन्होंने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और विपक्षी दल इसके लिए भी रणनीति तैयार करेगे. वेणुगोपाल ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि यह भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। हमें यह देख कर खुशी हो रही है कि जो अब तक ये कह रहे थे कि हम अकेले पूरे विपक्ष को आसानी से हरा देंगे, वे अब हमारी पटना बैठक के बाद खुद बैठकें शुरू कर रहे हैं...यही विपक्षी एकता की वास्तविक सफलता है.' भाजपा ने 18 जुलाई को दिल्ली में राजग के घटक दलों की बैठक बुलाई है.

(पीटीआई-भाषा)

बेंगलुरु: कांग्रेस ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जो लोग अकेले दम विपक्षी दलों को हरा देने का दंभ भरते थे, वे इन दिनों राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में नयी जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं. पार्टी ने यह दावा भी किया कि विपक्षी एकता भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘परिवर्तनकारी’ साबित होगी.

विपक्षी दलों के दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र के आरंभ होने से पहले कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को एकाएक राजग की याद आ गई है. रमेश ने कहा, 'राजग में नयी जान फूंकने की कवायद की जा रही है. पहले राजग की कोई बात ही नहीं होती थी और कुछ दिनों से हम अचानक इसके बारे में पढ़ और सुन रहे हैं. खबरें है कि कल राजग की एक बैठक बुलाई गई है, तो जो राजग प्रेत बन गया था अब उसमें नयी जान फूंकने की कोशिश की जा रही है.'

उन्होंने कहा कि यह पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक का नतीजा है. इस दौरान कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि जो शासन में पूरी तरह नाकाम साबित हुए हैं और जिन्होंने लोगों को झूठे वादों से ठगा है, उन्हें वक्त आने पर लोग सबक सिखाएंगे. वेणुगोपाल ने कहा कि 26 विपक्षी दल एकजुट होकर आगे बढ़ने, लोगों की समस्याओं का समाधान देने तथा ‘तानाशाही सरकार के क्रियाकलापों’ से उपजी चिंताओं से निपटने के लिए यहां हैं.

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में विपक्षी दलों की महाबैठक, शरद पवार आज नहीं होंगे शामिल

संगठन महासचिव ने कहा ,'इसीलिए हम यहां आए है. यह दूसरी बैठक है. हम इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेंगे.' उन्होंने कहा कि संसद का मॉनसून सत्र 20 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है और विपक्षी दल इसके लिए भी रणनीति तैयार करेगे. वेणुगोपाल ने कहा, 'हमें पूरा विश्वास है कि यह भारतीय राजनीतिक परिदृश्य में ‘गेम चेंजर’ साबित होगा। हमें यह देख कर खुशी हो रही है कि जो अब तक ये कह रहे थे कि हम अकेले पूरे विपक्ष को आसानी से हरा देंगे, वे अब हमारी पटना बैठक के बाद खुद बैठकें शुरू कर रहे हैं...यही विपक्षी एकता की वास्तविक सफलता है.' भाजपा ने 18 जुलाई को दिल्ली में राजग के घटक दलों की बैठक बुलाई है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 17, 2023, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.