शिमला: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा(Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं हैं. शिमला में प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi Vadra) का तीन दिन रुकने का कार्यक्रम है. बताया जा रहा है कि प्रियंका गांधी के साथ उनके पति रॉबर्ट वाड्रा(Robert Vadra) और बच्चे भी छुट्टियां मनाने शिमला पहुंचे हैं.
जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi Vadra) चंडीगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए शनिवार सुबह 11 बजे शिमला के पास छराबड़ा स्थित अपने घर पहुंचीं हैं. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान प्रियंका के घर के आसपास तैनात किए गए हैं. इससे पहले जून 2021 में प्रियंका शिमला आईं थीं और 3-4 दिन यहां रुकी थीं.
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा(Congress National General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) का शिमला से करीब 13 किलोमीटर दूर छराबड़ा में आशियाना है. राष्ट्रपति निवास रिट्रीट वाले रास्ते में ही यह स्थान पड़ता है. प्रियंका ने अपना घर पहाड़ी शैली में बनाया हुआ है. इंटीरियर में देवदार की लकड़ी से सजावट की गई है. मकान के चारों तरफ हरियाली और पाइन के खूबसूरत पेड़ हैं. सामने बर्फ से ढंके पहाड़ नजर आते हैं. प्रियंका साल में दो से तीन बार परिवार के साथ छुट्टियां मनाने यहां पर आती हैं.
ये भी पढ़ें: मंडी सीट पर कांग्रेस में खींचतान: सुखराम बोले- मेरा पोता आश्रय दावेदार, हाईकमान से करूंगा बात