लुधियाना: वर्तमान में पंजाब के हालातों को लेकर लुधियाना से कांग्रेस के सांसद रवनीत बिट्टू ने पंजाब के राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने कुछ बड़े आतंकियों को रिहा करने की मांग कर रहे राजनीतिक दलों की बात को लेकर भी अपनी बात राज्यपाल के सामने रखी. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.
रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब में जिस तरीके की घटनाएं कुछ दिनों से हो रही है, वह राज्य के लिए चिंता का सबब बन सकती हैं. इसलिए उन्होंने राज्यपाल के सामने इन हालातों को लेकर अपनी बात रखी और उनसे इस मामले में कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि पंजाब के जो हालात आज बने हुए हैं यह आतंकवाद के दौर में भी नहीं थे. उन्होंने कहा कि पंजाब में इस वक्त खाकी सवालों के घेरे में है. उसमें कहीं ना कहीं उनके कॉन्फिडेंस की कमी आई है. हमें उसके कॉन्फिडेंस को बनाने के लिए काम करना होगा. उन्होंने कहा कि मैंने राज्यपाल से सामने राज्य के हालात पर बातचीत की. इसके साथ ही आने वाले वक्त में मैं मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करूंगा. जिसमें पंजाब के वर्तमान हालातों को लेकर मैं उनके सामने अपनी बात रखूंगा.
ड्रोन से हथियार और नशीले पदार्थ आना चिंता: उन्होंने कहा कि पंजाब सीमावर्ती इलाका है और इस वजह से यहां पर सुरक्षा इंतजामों को कड़ा रखना जरूरी है. पंजाब की सीमाओं की तारबंदी की गई थी तो उस वक्त किसी को पता नहीं था कि आने वाले समय में ड्रोन से भी हथियार और नशीले पदार्थ पंजाब में आ सकते हैं. उन्होंने कहा जिस तरीके से ड्रोन पंजाब में दाखिल हो रहे हैं उन पर काबू पाने के लिए सरकार को नई तकनीक के साथ अब काम करना होगा. उन्होंने कहा कि हालांकि बीएसएफ का दायरा बढ़ाया गया है लेकिन आज के हालातों को लेकर सिर्फ पंजाब की ही चूक नहीं है इसमें बीएसएफ से भी कहीं ना कहीं चूक हो रही है. हालांकि वे मानते हैं कि बीएसएफ के पास अभी वह आधुनिक तकनीक नहीं है जिससे वे ड्रोन को समय रहते पकड़ पाएं.
कौन कर रहा पंजाब के हालात खराब: रवनीत बिट्टू ने साफ तौर पर कहा कि पंजाब के जो हालात बने हैं उसके पीछे तीन बड़े नाम हैं, जो प्रदेश की शांति को भंग कर रहे हैं. इनमें पाकिस्तान में बैठा जिंदा एक है जो आजकल जो घटनाएं हो रही हैं उनमें उसका हाथ सामने आ रहा है. इसके साथ ही जर्मन में बैठा निज्जर और इंग्लैंड में बैठा पम्मा लगातार पंजाब की शांति को भंग करने का काम कर रहे हैं. इसके साथ यह लोग पंजाब में गैंगस्टर उनकी मदद से अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Mohali Bomb Blast: गिरफ्तार आराेपी निशान सिंह के परिजनों ने की इंसाफ की मांग
गुरपतवंत सिंह पन्नू सिर्फ मुखौटा: रवनीत बिट्टू ने कहा कि यह जो तीन लोग हैं इन तीनों ने पंजाब में अशांति फैलाई हुई है. इन तीनों पर काबू पाना जरूरी है. जहां तक बात गुरपतवंत सिंह पन्नू की है तो वह सिर्फ एक मुखौटा है. इससे ज्यादा कुछ नहीं. वह सिर्फ लोगों को अस्सैलम देने का काम करता है और खाली धमकियां देकर अपने आप को जिंदा रखने की कोशिश कर रहा है. इसे ज्यादा उसकी बातों में कोई दम नहीं है.