ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी का आज से तीन दिवसीय केरल दौरा

राहुल गांधी शुक्रवार सुबह कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व वाले कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी रविवार को कोझिकोड से दिल्ली लौटेंगे.

Rahul gandhi kerala visit live updates
राहुल गांधी
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 6:37 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 10:50 AM IST

वायनाड (केरल): सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने के एक सप्ताह बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन और सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम/समागम शामिल है.

गांधी शुक्रवार सुबह कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व वाले कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी रविवार को कोझिकोड से दिल्ली लौटेंगे. पिछले सप्ताह कलपेट्टा में जंगलों के आसपास इको-सेंसिटिव जोन के मुद्दे पर गांधी की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए निकाले गए विरोध मार्च ने हिंसक रूप ले लिया था. एसएफआई के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कथित तौर पर लोकसभा सदस्य के कार्यालय में प्रवेश किया और उसमें तोड़फोड़ की.

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में वायनाड के सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. सोमवार को राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने सदन की कार्यवाही बाधित कर दी थी, जिससे अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.

पढ़ें: प्रधानमंत्री अपने 'मित्रों' को 'दौलतवीर' और युवाओं को 'अग्निवीर' बना रहे हैं: राहुल गांधी

मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा में जिला स्तर से लेकर राज्य सचिवालय तक सभी ने हमले की निंदा की थी और एलडीएफ सरकार ने भी तत्काल कार्रवाई की जैसा कि क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी के निलंबन के अलावा, महिलाओं और एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तारी से देखा जा सकता है.

पीटीआई-भाषा

वायनाड (केरल): सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र इकाई स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कार्यकर्ताओं द्वारा राहुल गांधी के कार्यालय में तोड़फोड़ किए जाने के एक सप्ताह बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शुक्रवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का दौरा करेंगे. पार्टी के सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बृहस्पतिवार को कहा कि अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें मनांथावडी में एक किसान बैंक के भवन का उद्घाटन और सुल्तान बाथेरी में यूडीएफ बहुजन संगमम/समागम शामिल है.

गांधी शुक्रवार सुबह कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) प्रमुख के सुधाकरन के नेतृत्व वाले कांग्रेस नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. राहुल गांधी रविवार को कोझिकोड से दिल्ली लौटेंगे. पिछले सप्ताह कलपेट्टा में जंगलों के आसपास इको-सेंसिटिव जोन के मुद्दे पर गांधी की निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए निकाले गए विरोध मार्च ने हिंसक रूप ले लिया था. एसएफआई के कार्यकर्ताओं के एक समूह ने कथित तौर पर लोकसभा सदस्य के कार्यालय में प्रवेश किया और उसमें तोड़फोड़ की.

कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की जानकारी में वायनाड के सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ की गई. सोमवार को राज्य विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ ने सदन की कार्यवाही बाधित कर दी थी, जिससे अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.

पढ़ें: प्रधानमंत्री अपने 'मित्रों' को 'दौलतवीर' और युवाओं को 'अग्निवीर' बना रहे हैं: राहुल गांधी

मुख्यमंत्री ने कहा कि माकपा में जिला स्तर से लेकर राज्य सचिवालय तक सभी ने हमले की निंदा की थी और एलडीएफ सरकार ने भी तत्काल कार्रवाई की जैसा कि क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी के निलंबन के अलावा, महिलाओं और एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तारी से देखा जा सकता है.

पीटीआई-भाषा

Last Updated : Jul 1, 2022, 10:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.