बुलढाणा (महाराष्ट्र) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' अपने महाराष्ट्र चरण के अंतिम दिन रविवार को बुलढाणा जिले से आगे बढ़ी. वहीं राहुल गांधी ने बुलढाणा जिले में जलगांव-जामोद में आदिवासी महिला वर्कर्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आदिवासियों को सशक्त करने के लिए संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) द्वारा बनाए कानूनों को कमजोर कर रही है और उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आने के बाद उन्हें मजबूत करेगी.
गांधी ने कहा कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं और अन्य नागरिकों की तरह उनके समान अधिकार हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पंचायतों (अनुसूचित इलाकों का विस्तार) अधिनियम, वन अधिकार कानून, भूमि अधिकार, पंचायत राज कानून और स्थानीय निकायों में महिलाओं के लिए आरक्षण जैसे कानूनों को कमजोर कर रही है. कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आदिवासियों को वनवासी बुलाते हैं. आदिवासी और वनवासी शब्दों के अलग-अलग अर्थ हैं. उन्होंने कहा, ‘वनवासी मतलब है कि आप केवल जंगलों में रह सकते हैं, शहरों में नहीं, आप डॉक्टर और इंजीनियर नहीं बन सकते तथा विमान से यात्रा नहीं कर सकते.
-
Maharashtra | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders and workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Bhendwal district. pic.twitter.com/wlaG7OcKMI
— ANI (@ANI) November 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Maharashtra | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders and workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Bhendwal district. pic.twitter.com/wlaG7OcKMI
— ANI (@ANI) November 20, 2022Maharashtra | Congress MP Rahul Gandhi along with party leaders and workers resumes 'Bharat Jodo Yatra' from Bhendwal district. pic.twitter.com/wlaG7OcKMI
— ANI (@ANI) November 20, 2022
गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आदिवासियों की जमीन को छीनना तथा इसे उद्योगपति दोस्तों को देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, 'जब हम सत्ता में आएंगे तो हम इन कानूनों को मजबूत करेंगे और आपकी भलाई के लिए नए कानून बनाएंगे.' गांधी ने कहा कि उनकी दादी (पूर्व प्रधानमंत्री) इंदिरा गांधी कहती थीं कि आदिवासी देश के पहले मालिक हैं. उन्होंने कहा, 'अगर आप आदिवासियों की संस्कृति और इतिहास को नहीं समझते हैं, तो आप देश को नहीं समझ पाएंगे।.'
महाराष्ट्र से यह पदयात्रा रविवार रात को मध्य प्रदेश में दाखिल होगी. 'भारत जोड़ो यात्रा' रविवार को 74वें दिन में प्रवेश कर गई. यह पदयात्रा शनिवार को साईराम एग्रो सेंटर में रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह छह बजे बुलढाणा के भेंडवल से फिर से शुरू हुई. राहुल से मिलने के लिए यात्रा मार्ग में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे. इस दौरान कांग्रेस नेता ने उनसे बातचीत की. प्रसिद्ध अभिनेता अमोल पालेकर और उनकी लेखक तथा फिल्मकार पत्नी संध्या गोखले ने भी भारत जोड़ो यात्रा में भाग लिया.
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राहुल के साथ पालेकर और गोखले की तस्वीरें साझा की गई हैं. पार्टी ने ट्वीट किया, 'देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए आज प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्देशक अमोल पालेकर अपनी पत्नी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए. देश की आवाज उठाने के लिए धन्यवाद.' इससे पहले सिने जगत से पूजा भट्ट, रिया सेन,सुशांत सिंह, मोना अम्बेगांवकर, रश्मि देसाई और आकांक्षा पुरी जैसी विभिन्न हस्तियों ने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया था.
सोमवार को 'भारत यात्रियों' के लिए विश्राम दिवस रहेगा. इस दिन राहुल गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करेंगे. गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होना है. 'भारत जोड़ो यात्रा' सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी. इसने सात नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था. लगभग दो हफ्ते में यह पदयात्रा राज्य के नांदेड़, हिंगोली, वाशिम, अकोला और बुलढाणा जिलों में 15 विधानसभा और छह संसदीय क्षेत्रों से गुजरी.
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी को भेजे गए धमकी भरे पत्र में भाजपा विधायक का नाम, चैतन्य कश्यप ने बताया षड़यंत्र
(पीटीआई-भाषा)