बेंगलूरु: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जमीर अहमद खान ने हिजाब विवाद के बीच बलात्कार पर अपनी असंवेदनशील टिप्पणी के लिए सोमवार को माफी मांगी. इससे पहले केपीसीसी अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने जमीर की टिप्पणी की निंदा की और उनसे माफी मांगने को कहा. उन्होंने सोमवार सुबह विधानसभा में कहा, कांग्रेस इस बयान से सहमत नहीं है और उन्हें इसे वापस लेने के लिए कहा गया है. बता दें कि बयान पर उन्हें अपनी ही पार्टी के लोगों की आलोचना का सामना करना पड़ा था.
-
I get anxious & scared to see increasing atrocities & rape on Women in our Country. Because of this state of our society, I said that at least with burqa-hijab we may be able to prevent rapes. It was not intended to hurt or disrespect anyone.
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) February 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
I regret it if it has hurt anyone.
">I get anxious & scared to see increasing atrocities & rape on Women in our Country. Because of this state of our society, I said that at least with burqa-hijab we may be able to prevent rapes. It was not intended to hurt or disrespect anyone.
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) February 14, 2022
I regret it if it has hurt anyone.I get anxious & scared to see increasing atrocities & rape on Women in our Country. Because of this state of our society, I said that at least with burqa-hijab we may be able to prevent rapes. It was not intended to hurt or disrespect anyone.
— B Z Zameer Ahmed Khan (@BZZameerAhmedK) February 14, 2022
I regret it if it has hurt anyone.
यह भी पढ़ें-विधानसभा में हिजाब पहनकर पहुंचीं कांग्रेस विधायक कनीज फातिमा
ज़मीर ने क्या कहा: मौजूदा हिजाब विवाद के बीच, कर्नाटक कांग्रेस के नेता ज़मीर अहमद ने रविवार को कहा था कि इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है और हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं का बलात्कार होता है. इस्लाम में हिजाब का मतलब पर्दा होता है. लड़कियां जब बड़ी हो जाती हैं तो उन्हें अपनी सुंदरता को छिपाने के लिए अपने चेहरे को ढकना चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि, मुझे लगता है कि दुनिया में सबसे ज्यादा रेप के मामले भारत में हैं. इसका कारण यह है कि वे अपना चेहरा नहीं ढकते हैं. हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन यह सालों से चलन में है.