बेलगावी (कर्नाटक) : कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और विधायक सतीश जरकीहोली (Satish Jarkiholi) ने बुधवार को 'हिंदू' शब्द की उत्पत्ति पर अपने बयान के लिए माफी मांगी. जरकीहोली ने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) को लिखे अपने पत्र में कहा, 'मेरे एक बयान पर विवाद छिड़ गया है. इसे विकृत कर फैलाया गया है. मैं अपना बयान वापस ले रहा हूं, ताकि लोगों में भ्रम पैदा न हो. अगर इससे किसी को दर्द हुआ है, तो मैं माफी मांगता हूं.'
जरकीहोली ने कहा, 'मैंने 6 नवंबर को भाषण देते समय कहा था कि हिंदू शब्द फारसी भाषा से आया है. यह भारत में कैसे आया? मैंने यह भी कहा है कि कई पुस्तकों में यह उद्धृत किया गया है कि हिंदू शब्द का अर्थ गंदा है और, मैंने इस संबंध में बहस के लिए भी दबाव डाला.'
उन्होंने कहा, 'मैंने जो कहा, वह विकिपीडिया, पुस्तकों, शब्दकोशों और इतिहासकारों के लेखन पर आधारित था. निहित स्वार्थी ताकतें मुझे एक हिंदू विरोधी के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही हैं. मुझे बदनाम करने और नुकसान पहुंचाने की एक सुनियोजित साजिश है. मैं सीएम बोम्मई से उन लोगों के खिलाफ जांच करने का अनुरोध करता हूं, जो परेशानी पैदा कर रहे हैं.'
ये भी पढ़ें - कर्नाटक कांग्रेस नेता जरकीहोली का विवादित बयान, कहा- हिंदू शब्द फारसी है...इसका मतलब तो बहुत गंदा
(आईएएनएस)