जयपुर : बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इसके साथ ही मालवीय ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राहुल गांधी से सवाल किया है.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह शेखावत वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि खनन के लिए सबकी मंथली बंधी हुई है, कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, जिस पर डोटासरा अधिकारी से कह रहे हैं कि इसको लेकर एसडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी बनाइए, जो जांच करे.
इस वीडियो को अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कांग्रेस आलाकमान और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया है. मालवीय ने पूछा है कि किसको कितना मिला है? इसका जवाब जनता को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देंगे या स्वयं राहुल गांधी देंगे.
बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इन लोगों (कांग्रेस) ने देश को इसी तरह 70 साल में खोखला कर दिया.
पढ़ेंः बिहार : जदयू के विधायक को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से हुआ 'प्यार', कहा- आई लव यू