कोटा : राजस्थान के सांगोद से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने नोट से महात्मा गांधी की फोटो हटाने की मांग की है. भरत सिंह ने इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि महात्मा गांधी सत्य के प्रतीक हैं. भारतीय रिजर्व बैंक के 500 और 2000 के नोट पर गांधी जी का चित्र होता है. इन्हीं का उपयोग रिश्वत लेनदेन में होता है.
उन्होंने प्रधानमंत्री को सुझाव दिया कि 500 और 2000 के नोट से गांधी जी की तस्वीर हटाकर सिर्फ उनके चश्मे की फोटो इस्तेमाल की जाए या अशोक चक्र की फोटो लगाई जाए.
सिर्फ छोटे नोटों पर छापी जाए तस्वीर
भरत सिंह ने लिखा कि गांधी जी की तस्वीर 5, 10, 20, 50, 100 और 200 के नोटों पर छापी जाए यह नोट गरीबों के काम आते हैं. गांधी जी की तस्वीर वाले बड़े 500 और 2000 के नोटों का दुरुपयोग शराब पार्टी, बार और अन्य पार्टियों में नाचने गाने वालों पर फेंककर भी किया जाता है.
सम्मान की जगह अपमान
भरत सिंह ने लिखा कि 75 साल में देश और समाज में व्यापक भ्रष्टाचार फैल गया है. भ्रष्टाचार को रोकने के लिए राजस्थान में ACB विभाग है, जो अपना काम कर रहा है. राजस्थान में जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2020 तक 616 ट्रैप के प्रकरण दर्ज किए गए. यानी औसत 2 प्रकरण रोज ट्रैप किए गए हैं. ट्रैप करने में रिश्वत की राशि 500 और 2000 के नोट नकद उपयोग में ली जाती है. इन पर गांधी जी का चित्र होता है. इस प्रकार गांधी जी का सम्मान के स्थान पर अपमान होता है.
पढ़ेंः भारत को 11 लाख शिक्षकों की जरूरत है, एक लाख से अधिक स्कूलों को चला रहे हैं सिर्फ एक टीचर
(पीटीआई)