श्योपुर : कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने आदिवासी परिवारों को दी जाने वाली राहत राशि के संदर्भ में अपनी बात कही. बाबूलाल जंडेल ने कहा कि अगर बाढ़ पीड़ित आदिवासी परिवारों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए, तो वह उन पैसों की शराब पी जाएंगे. कांग्रेस विधायक ने इसके बदले सभी पीड़ित आदिवासी परिवारों को मकान बनाकर देने की मांग की.
जनसभा के दौरान मंच से दिया विवादित बयान
कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने यह बयान उस समय दिया, जब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बाढ़ पीड़ित बड़ौदा तहसील क्षेत्र के बासौंद गांव में लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान वहां आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल भी पहुंच गए और यह विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को बाढ़ पीड़ितों की मदद ही करनी है तो घर बनाकर दें, वरना गरीबों को राहत राशि नहीं दें.
श्योपुर में आयोजित एक जनसभा कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक बाबूलाल जंडेल ने ये विवादित बयान दिया. उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. मामले पर राजनीति भी गर्मा गई है. विपक्ष अब इस बयान को लेकर मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है.
पढ़ेंः अफगानिस्तान के पूर्व राजनयिक गौतम मुखोपाध्याय बोले- खत्म नहीं होना चाहिए दिल से दिल का रिश्ता