ETV Bharat / bharat

भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या और तीन विधायकों के खिलाफ कांग्रेस ने दर्ज कराई शिकायत - बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या

कर्नाटक में केपीसीसी के महासचिव सूर्य मुकुंद राज ने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और तीन विधायकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. विवादित बयान देने का आरोप लगाते हुए सिद्धापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.

कर्नाटक
कर्नाटक
author img

By

Published : May 7, 2021, 4:55 PM IST

हैदराबाद : कर्नाटक में केपीसीसी के महासचिव सूर्य मुकुंद राज ने सिद्धापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या समेत विधायक रवि सुब्रमण्यम, उदय गरुडाचार और सतीश रेड्डी पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

आरोप है कि भाजपा सांसद ने पार्टी के तीनों विधायक संग बेंगलुरु के कोविड वार रूम में 17 मुस्लिमों के काम करने पर आपत्तिजनक बयान दिया है.

वहीं, विधायक रवि सुब्रमण्यम ने अपने विवादित बयान में कहा, 'क्या यहां पर मदरसा चलाया जा रहा है और हज यात्रा की योजना बनाई जा रही है?' आरोप है कि कोविड वार रूम में काम कर रहे इन सभी 17 लोगों के नामों की सूची एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी की गई थी.

चारों नेताओं पर बेंगलुरु में कोविड वार रूम के दक्षिणी खंड में बेड उपलब्ध ना होने का आरोप लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का भी आरोप है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि वे कोविड वार रूम के अधिकारियों से भी भिड़ गए और यहां भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया.

पढ़ें : कांग्रेस विधायक के आरोप पर बोले तेजस्वी सूर्या, नहीं की सांप्रदायिकता की कोशिश

बता दें, कोविड वार रूम में 205 लोग अनुबंध पर काम कर रहे हैं, जिसमें से 17 लोग मुस्लिम हैं, जिसपर बीजेपी सांसद तेजस्वी ने पार्टी के तीन विधायकों संग सवाल खड़ा किया था. महासचिव की शिकायत में इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

हैदराबाद : कर्नाटक में केपीसीसी के महासचिव सूर्य मुकुंद राज ने सिद्धापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या समेत विधायक रवि सुब्रमण्यम, उदय गरुडाचार और सतीश रेड्डी पर सांप्रदायिक बयान देने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

आरोप है कि भाजपा सांसद ने पार्टी के तीनों विधायक संग बेंगलुरु के कोविड वार रूम में 17 मुस्लिमों के काम करने पर आपत्तिजनक बयान दिया है.

वहीं, विधायक रवि सुब्रमण्यम ने अपने विवादित बयान में कहा, 'क्या यहां पर मदरसा चलाया जा रहा है और हज यात्रा की योजना बनाई जा रही है?' आरोप है कि कोविड वार रूम में काम कर रहे इन सभी 17 लोगों के नामों की सूची एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए दुर्भावनापूर्ण इरादे से जारी की गई थी.

चारों नेताओं पर बेंगलुरु में कोविड वार रूम के दक्षिणी खंड में बेड उपलब्ध ना होने का आरोप लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का भी आरोप है. कांग्रेस नेता का आरोप है कि वे कोविड वार रूम के अधिकारियों से भी भिड़ गए और यहां भी उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं किया.

पढ़ें : कांग्रेस विधायक के आरोप पर बोले तेजस्वी सूर्या, नहीं की सांप्रदायिकता की कोशिश

बता दें, कोविड वार रूम में 205 लोग अनुबंध पर काम कर रहे हैं, जिसमें से 17 लोग मुस्लिम हैं, जिसपर बीजेपी सांसद तेजस्वी ने पार्टी के तीन विधायकों संग सवाल खड़ा किया था. महासचिव की शिकायत में इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.