ETV Bharat / bharat

सरकार को समझ ही नहीं आया कोरोना : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सरकार को कोरोना को लेकर पहले ही आगाह किया था, पर सरकार को कोरोना समझ ही नहीं आया.

सरकार को समझ ही नहीं आया कोरोना : राहुल गांधी
सरकार को समझ ही नहीं आया कोरोना : राहुल गांधी
author img

By

Published : May 28, 2021, 11:49 AM IST

Updated : May 28, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से 'नौटंकी' की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए तथा विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगाह किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा.

उन्होंने कहा, 'जिस मृत्यु दर की बात की जा रही है वो झूठ है. यह झूठ सरकार फैला रही है. यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह देश के भविष्य और देश के लोगों की जान बचाने का मामला है. विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.'

मौत के आंकड़ें छुपा रही सरकार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा. मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं. इनमें से एक तरीका टीकाकरण है. लॉकडाउन एक हथियार है, लेकिन यह अस्थायी समाधान है. सामाजिक दूरी और मास्क भी अस्थायी समाधान है. टीका स्थायी समाधान है. अगर आप तेजी से टीका नहीं लगाते हैं तो वायरस बढ़ता जाएगा.'

ये भी पढ़ें : रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज

उन्होंने कहा , 'कुछ ही समय पहले मैंने देखा कि विदेश मंत्री ने कहा कि हम 'टीका कूटनीति' कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आज स्थिति क्या है? देश के सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगाया गया. यानी 97 फीसदी लोगों को कोरोना पकड़ सकता है. इस सरकार ने कोरोना के लिए दरवाजा खुला छोड़ रखा है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को टीका लगा दिया. ब्राजील जैसे देश ने आठ-नौ फीसदी लोगों को टीका लगा दिया. हम टीका बनाते हैं, लेकिन हमारे यहां सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगा है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की, उसका कारण दूसरी लहर है.'

ये भी पढ़ें : रामदेव का बड़ा बयान: 1 साल में 1000 एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट

नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना रोधी टीकाकरण की कथित तौर पर धीमी गति होने को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से 'नौटंकी' की और अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई, उस कारण कोरोना वायरस की दूसरी लहर आई.

उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों को लेकर 'झूठ बोलने' की बजाय सच्चाई देश को बतानी चाहिए तथा विपक्ष के सुझावों को सुनना चाहिए कि विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगाह किया कि अगर मौजूदा गति से टीकाकरण हुआ तो और भी लहर आएगी क्योंकि वायरस का स्वरूप बदलता जाएगा.

उन्होंने कहा, 'जिस मृत्यु दर की बात की जा रही है वो झूठ है. यह झूठ सरकार फैला रही है. यह राजनीतिक मामला नहीं है, यह देश के भविष्य और देश के लोगों की जान बचाने का मामला है. विपक्ष सरकार का दुश्मन नहीं है. विपक्ष उनको रास्ता दिखा रहा है.'

मौत के आंकड़ें छुपा रही सरकार : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'कोरोना संकट को लेकर हमने एक के एक बाद सरकार को सलाह दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक बनाया है. प्रधानमंत्री ने समय से पहले यह घोषित कर दिया कि कोरोना को हरा दिया गया है. सच्चाई यह है कि सरकार और प्रधानमंत्री को कोरोना समझ नहीं आया है और आज तक समझ नहीं आया है.'

उन्होंने इस बात पर जोर दिया, 'कोरोना एक बदलती हुई बीमारी है. इस वायरस को जितना समय आप देंगे, जितनी जगह देंगे यह उतना ही खतरनाक बनता जाएगा. मैंने पिछले साल कहा था कि कोरोना को समय और जगह मत दीजिए.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'कोरोना को रोकने के तीन-चार तरीके हैं. इनमें से एक तरीका टीकाकरण है. लॉकडाउन एक हथियार है, लेकिन यह अस्थायी समाधान है. सामाजिक दूरी और मास्क भी अस्थायी समाधान है. टीका स्थायी समाधान है. अगर आप तेजी से टीका नहीं लगाते हैं तो वायरस बढ़ता जाएगा.'

ये भी पढ़ें : रामदेव के Patanjali ब्रांड के नाम से सरसों के तेल की पैकिंग करने वाली फैक्ट्री सीज

उन्होंने कहा , 'कुछ ही समय पहले मैंने देखा कि विदेश मंत्री ने कहा कि हम 'टीका कूटनीति' कर रहे हैं और देश का नाम रोशन कर रहे हैं. आज स्थिति क्या है? देश के सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगाया गया. यानी 97 फीसदी लोगों को कोरोना पकड़ सकता है. इस सरकार ने कोरोना के लिए दरवाजा खुला छोड़ रखा है.'

राहुल गांधी ने कहा, 'अमेरिका ने अपनी आधी आबादी को टीका लगा दिया. ब्राजील जैसे देश ने आठ-नौ फीसदी लोगों को टीका लगा दिया. हम टीका बनाते हैं, लेकिन हमारे यहां सिर्फ तीन फीसदी लोगों को टीका लगा है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'दूसरी लहर प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी है. प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की, अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की, उसका कारण दूसरी लहर है.'

ये भी पढ़ें : रामदेव का बड़ा बयान: 1 साल में 1000 एलोपैथिक डॉक्टरों को आयुर्वेद में करेंगे कन्वर्ट

Last Updated : May 28, 2021, 2:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.