लखनऊ : राजधानी के चिनहट थाने में कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक ललन कुमार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है. आरोप है कि गोरखपुर के रहने वाले मनोज राय नाम के व्यक्ति ने ललन कुमार को कॉल कर उन्हें और राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने जांच कर करवाई करने का भरोसा दिलाया है.
चिनहट थाना प्रभारी आलोक राय ने बताया कि 'यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक ललन कुमार को 25 मार्च 2023 को कॉल कर धमकी मिली थी. जिसकी जांच करने के बाद गोरखपुर के रहने वाले मनोज कुमार राय नामक युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और अग्रिम करवाई की जा रही है.'
यूपी कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक ललन कुमार ने बताया कि 'उनके फोन पर 25 मार्च को एक कॉल आई थी, कॉल करने वाले ने खुद को अपना नाम गोरखपुर का मनोज कुमार राय बताया था. उन्होंने बताया कि कॉल उठाते ही मनोज राय नाम बताने वाला व्यक्ति उन्हें गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. इसके बाद आरोपी मनोज राय कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लिए अभद्र टिप्पणी करते हुए उन्हें भी जान से मारने की धमकी देने लगा था. ललन कुमार ने बताया कि 'जान से मारने की धमकी मिलने पर उन्होंने पुलिस उपायुक्त पूर्वी से शिकायत की थी, जिसके बाद अब उनकी एफआईआर दर्ज की जा सकी है.'
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी के सामने क्या होंगी चुनौतियां?