ETV Bharat / bharat

नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर साधा निशाना, कांग्रेस ने दी सफाई - राहुल गांधी वायरल वीडियो 2022

जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार को शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए थे.

नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी
नेपाल के पब में नजर आए राहुल गांधी
author img

By

Published : May 3, 2022, 12:19 PM IST

Updated : May 3, 2022, 4:37 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं. इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष काठमांडू के एक पब में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए थे.

बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर शेयर करते हुए घेरा
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने राहुल को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया कि ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है. राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं.

  • ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं

    राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?

    सवाल तो पूछे जाएंगे ?

    सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रवक्ता ने भी किया हमला
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है, लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है. इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए.

पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी. वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं. जब उनकी पार्टी और देश के लोगों को उनकी जरूरत है, तब वे नेपाल में पार्टी कर रहे हैं.

अमित मालवीय ने भी साधा निशाना
बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं. उनमें निरंतरता है.

पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कुशासन का लगाया आरोप

पार्टी-हॉलिडे देश के लिए नई बात नहीं- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है.

  • Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
    As a private citizen there's no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others..... https://t.co/r7bgkmHmvT

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने दी सफाई

नेपाल में राहुल गांधी के वायरल हो रहे वीडियो पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी एक पत्रकार दोस्त के निजी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि परिवार और दोस्तों के विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है.

  • Rahul Gandhi went to a friendly country Nepal to participate in a pvt marriage function of a friend who also happens to be a journalist... last I checked, having family & friends & attending marriage ceremonies is a matter of our culture &civilization: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zAF1Ec0MEt

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने आगे लिखा कि शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं है. हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए ट्वीट किया कि लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के विवाह में शामिल होने की अपनी स्थिति और सभ्यतागत प्रथाओं को बदल सकें.

  • But do let me know so that we can change our status & civilizational practices of attending marriages of our friends & family members: Randeep Singh Surjewala, Congress General Secretary, on Congress leader Rahul Gandhi's recent viral video pic.twitter.com/Sot1oRifR7

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों नेपाल के निजी दौरे पर हैं. इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष काठमांडू के एक पब में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है. जानकारी के मुताबिक पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए नेपाल रवाना हुए थे.

बीजेपी नेता ने वीडियो शेयर शेयर करते हुए घेरा
भारतीय जनता पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर करते हुए राहुल गांधी को घेरा है. उन्होंने राहुल को आड़े हाथ लेते हुए ट्वीट किया कि ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं है. राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ? सवाल तो पूछे जाएंगे ? सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं.

  • ये राहुल गांधी की निजी जिंदगी का मामला नहीं

    राहुल गांधी किसके साथ है? क्या चाइना के एजेंटों के साथ हैं? क्या राहुल गांधी जो ट्वीट करते है सेना के खिलाफ वो चाइना के दबाव में करते है ?

    सवाल तो पूछे जाएंगे ?

    सवाल राहुल गांधी का नहीं, देश का हैं https://t.co/dNmzqFo36L

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रवक्ता ने भी किया हमला
वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी राहुल गांधी को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने निशाने पर लेते हुए कहा कि राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका निजी मामला है, लेकिन जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है. इस पर चिंता व्यक्त करने के बजाय राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं. जबकि उन्हें भारत के लोगों के साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानने के लिए होना चाहिए.

पूनावाला ने आगे कहा, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है, लेकिन राहुल गाांधी की पार्टी यूं ही चलेगी. वो राजनीति में गंभीर नहीं हैं. जब उनकी पार्टी और देश के लोगों को उनकी जरूरत है, तब वे नेपाल में पार्टी कर रहे हैं.

अमित मालवीय ने भी साधा निशाना
बीजेपी सोशल मीडिया इंचार्ज अमित मालवीय ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे. अब जब उनकी पार्टी संकट में है, तब भी वे नाइटक्लब में हैं. उनमें निरंतरता है.

पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कुशासन का लगाया आरोप

पार्टी-हॉलिडे देश के लिए नई बात नहीं- किरेन रिजिजू
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए तंज कसा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वेकेशन, पार्टी, हॉलिडे, प्लेजर ट्रिप, प्राइवेट फॉरेन विजिट आदि अब देश के लिए कोई नई बात नहीं है.

  • Regular Parties, Vacations, Holidays, Pleasure Trips, Private Foreign Visits etc are nothing new to the nation now.
    As a private citizen there's no issue at all but when an MP, a permanent boss of a national political party who keeps preaching others..... https://t.co/r7bgkmHmvT

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कांग्रेस ने दी सफाई

नेपाल में राहुल गांधी के वायरल हो रहे वीडियो पर कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सफाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि राहुल गांधी एक पत्रकार दोस्त के निजी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मित्र देश नेपाल गए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि परिवार और दोस्तों के विवाह समारोहों में शामिल होना हमारी संस्कृति और सभ्यता का मामला है.

  • Rahul Gandhi went to a friendly country Nepal to participate in a pvt marriage function of a friend who also happens to be a journalist... last I checked, having family & friends & attending marriage ceremonies is a matter of our culture &civilization: Randeep Surjewala, Congress pic.twitter.com/zAF1Ec0MEt

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सुरजेवाला ने आगे लिखा कि शादी समारोह में शामिल होना अभी भी इस देश में अपराध नहीं है. हो सकता है कि आज के बाद बीजेपी तय करे कि शादी में शामिल होना गैरकानूनी है और दोस्त बनाना अपराध. उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए ट्वीट किया कि लेकिन मुझे बताएं ताकि हम अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के विवाह में शामिल होने की अपनी स्थिति और सभ्यतागत प्रथाओं को बदल सकें.

  • But do let me know so that we can change our status & civilizational practices of attending marriages of our friends & family members: Randeep Singh Surjewala, Congress General Secretary, on Congress leader Rahul Gandhi's recent viral video pic.twitter.com/Sot1oRifR7

    — ANI (@ANI) May 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : May 3, 2022, 4:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.