हरिद्वार(उत्तराखंड): धार्मिक गुरु और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोदकृष्णन महाराज आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. हरिद्वार में प्रमोद कृष्णन महाराज ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया. प्रमोद कृष्णन ने कहा बजरंग दल एक उत्पाती संगठन है. जिसकी आइडोलॉजी ही तोड़फोड़ करना है, लेकिन कर्नाटक में उनके प्रतिबंध जैसी कोई बात कांग्रेस ने नहीं की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद कृष्णन ने बजरंग दल पर प्रतिबंध पर बोलते हुए कहा बजरंग दल पर प्रतिबंध की बात सही है. प्रतिबंध उसपर लगता है जो आतंकवादी संगठन होते हैं. यह जरूर है बजरंग दल एक उत्पाती दल है, जो कभी वैलंटाइन डे तो कभी क्रिसमस डे पर तोड़फोड़ करता है. उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से अपील की वे देश की संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाये. उन्होंने साफ कहा कर्नाटक में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने जैसी कोई बात कांग्रेस ने नहीं की है. रही बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो उन्हें हर विवाद को अपने पक्ष में करने की कला आती है.
पढे़ं- बैन पर बवाल! जबलपुर में तीखे तेवर में बजरंग दल के कार्यकर्ता, कांग्रेस कार्यालय में की तोड़फोड़
उत्तराखंड में भाजपा सरकार द्वारा लैंड जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा भाजपा हमेशा हिन्दू मुस्लिम करती है. यहां भी यही हो रहा है. सरकारी संपत्ति पर अतिक्रमण हटाना सही है. समलैंगिक विवाह विवाद पर बोलते हुए प्रमोद कृष्णन ने कहा यह विवाद दया ओर प्रेम का है. समलैंगिक विवाह एक मानसिक विकार है जो अप्राकृतिक है. समाज मे स्वीकार्य नहीं है. साथ ही उन्होंने एक बार फिर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में हरिद्वार से किसी संत को टिकट दिये जाने की वकालत भी की.