नई दिल्ली: विपक्ष के द्वारा अडाणी-हिंडनबर्ग मामले की जांच को लेकर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग की जा रही है. इसी को लेकर बीते दिनों कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के द्वारा मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का मजाक उड़ाया गया था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसके बाद खेड़ा विवाद में घिर गए थे. बताया जाता है कि कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने अडाणी-हिंडनबर्ग पर चुटकी लेते हुए पीएम मोदी के दिवंगत पिता का मजाक उड़ाते हुए उन्हें नरेंद्र गौतम दास मोदी कहा था. हालांकि सोमवार को खेड़ा ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने कंफ्यूजन में ऐसा कह दिया था.
-
#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi's name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi's name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023#WATCH | Congress leader Pawan Khera was seen in a video insulting Prime Minister Narendra Modi's name and his father (17.02) pic.twitter.com/24LEjqcD1c
— ANI (@ANI) February 20, 2023
इस दौरान उन्होंने कहा था कि नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है ?. खेड़ा ने कहा कि क्या यह गौतम दाम या दामोदर दास है? इतना ही नहीं फिर वह कहते हैं कि भले ही नाम दामोदर दास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी है. हालांकि खेड़ा ने ऐसा गौतम दास मोदी के साथ आने के लिए गौतम अडाणी को मिलाया.
वहीं पवन खेड़ा की टिप्पणी पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि पहली बार नहीं है कि जब कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और उनके परिवार को निशाना बनाया है. उन्होंने कहा कि वे अभी भी यह स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि एक विनम्र पृष्ठभूमि का कोई व्यक्ति इतना लोकप्रिय नेता बन गया है. भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में इस प्रकार के तत्वों को 'गांधी' ही प्रोत्साहित करते हैं. इसी क्रम में भाजपा नेता प्रीति गांधी ने कहा कि पवन खेड़ा अपने आकाओं के लिए साख और योग्यता साबित करने के लिए इतने अधिक उतावले हो गए हैं कि वह प्रधानमंत्री के पिता की बदनामी करने के लिए भी तैयार हो गए हैं जो कि बिल्कुल घृणित है.
ये भी पढ़ें -Congress Seeks Probe : कांग्रेस का आरोप-इजराइली फर्म ने प्रभावित किए चुनाव, भाजपा का भी लिंक