नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को भारतीय नोटों पर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर को लेकर एक बयान दिया था. उन्होंने कहा कि नए नोटों पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी गणेश की भी फोटो होनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है. वहीं, अब यह मामला सियासी करवट लेने लगा है. पहले भारतीय जनता पार्टी ने इसको लेकर बयान दिया. वहीं, अब कांग्रेस भी इस मैदान में कूद पड़ी है.
कांग्रेस के सीनियर लीडर और सांसद मनीष तिवारी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि भारतीय रुपयों की नई सीरीज पर महात्मा गांधी की तस्वीर के साथ-साथ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की भी फोटो हो. अहिंसा, संविधानवाद और समतावाद एक अद्वितीय संघ में विलीन हो रहे हैं जो आधुनिक भारतीय प्रतिभा को पूरी तरह से जोड़ देगा.
-
Why not Dr BabaSahib Ambedkar’s photograph on new series of currency notes ? One side the great Mahatma the other side Dr Ambedkar. Non violence,Constitutionalism & egalitarianism fusing in a unique Union that would sum up the modern Indian genius perfectly.@ArvindKejriwal https://t.co/ZKCHLS0ETC
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Why not Dr BabaSahib Ambedkar’s photograph on new series of currency notes ? One side the great Mahatma the other side Dr Ambedkar. Non violence,Constitutionalism & egalitarianism fusing in a unique Union that would sum up the modern Indian genius perfectly.@ArvindKejriwal https://t.co/ZKCHLS0ETC
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 27, 2022Why not Dr BabaSahib Ambedkar’s photograph on new series of currency notes ? One side the great Mahatma the other side Dr Ambedkar. Non violence,Constitutionalism & egalitarianism fusing in a unique Union that would sum up the modern Indian genius perfectly.@ArvindKejriwal https://t.co/ZKCHLS0ETC
— Manish Tewari (@ManishTewari) October 27, 2022
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने केजरीवाल के इस दांव पर बयान दिया. बीजेपी ने कहा कि यू-टर्न की पराकाष्ठा है और वह हिन्दू बनने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि यहां उनका पाखंड नजर आता है क्योंकि हाल ही में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दीवाली पर पटाखे जलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल(Delhi Chief Minister Kejriwal ) ने कहा है कि भारतीय नोट पर गांधी जी के साथ लक्ष्मी-गणेश की फोटो छापी जाए. केजरीवाल ने इंडोनेशिया का उदाहरण दिया जहां सिर्फ दो फीसद हिंदू रहते हैं. कहा कि जब वहां की नोट पर जब गणेश भगवान की फ़ोटो छापी जा सकती है तो भारत में क्यों नहीं. वे एक-दो दिन में इस संबंध में प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे.
-
Ye perfect hai ! 😊 pic.twitter.com/GH6EMkYeSN
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Ye perfect hai ! 😊 pic.twitter.com/GH6EMkYeSN
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 26, 2022Ye perfect hai ! 😊 pic.twitter.com/GH6EMkYeSN
— nitesh rane (@NiteshNRane) October 26, 2022
वहीं, महाराष्ट्र के बीजेपी नेता नीतेश राणे ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में फोटोशॉप के जरिए एक 200 रुपये का नोट शेयर किया है, जिसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की फोटो लगी है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि ये परफेक्ट है.