ETV Bharat / bharat

आजाद ने की उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात - Rajya Sabha

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात की. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें जम्मू-कश्मीर में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया था लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया था.

Ghulam Nabi Azad meeting with Vice President Dhankhar
आजाद ने की उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:32 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (Congress leader Ghulam Nabi Azad) ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक आजाद ने उपराष्ट्रपति निवास जाकर धनखड़ से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस मुलाकात से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद लंबे समय तक संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रहे हैं.

ट्वीट
ट्वीट

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं, वह साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के सातवें मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार भी संभाला है. गुलाम नबी आजाद फरवरी 2021 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में रहे थे, इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं.

इससे पहले मंगलवार को गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया, लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य हैं. यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है. आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था.

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रचार समिति का प्रमुख बनने का प्रस्ताव ठुकराया

नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद (Congress leader Ghulam Nabi Azad) ने गुरुवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक आजाद ने उपराष्ट्रपति निवास जाकर धनखड़ से मुलाकात की. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने इस मुलाकात से जुड़ी एक तस्वीर भी साझा की. राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष आजाद लंबे समय तक संसद के उच्च सदन राज्यसभा के सदस्य रहे हैं.

ट्वीट
ट्वीट

बता दें कि गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में जाने जाते हैं, वह साल 2005 से 2008 तक जम्मू-कश्मीर के सातवें मुख्यमंत्री रहे. इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री का कार्यभार भी संभाला है. गुलाम नबी आजाद फरवरी 2021 तक राज्यसभा में विपक्ष के नेता के रूप में रहे थे, इसके अलावा वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में संसदीय मामलों के मंत्री का दायित्व भी निभा चुके हैं.

इससे पहले मंगलवार को गुलाम नबी आजाद को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी थी लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को केंद्र शासित प्रदेश में पार्टी की प्रचार समिति का प्रमुख नियुक्त किया, लेकिन आजाद ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद जम्मू और कश्मीर में संगठन में सुधार के तौर पर विकार रसूल वानी को अपनी जम्मू-कश्मीर इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया. आजाद कांग्रेस के 'जी 23' समूह के प्रमुख सदस्य हैं. यह समूह पार्टी नेतृत्व का आलोचक रहा है और एक संगठनात्मक बदलाव की मांग करते आया है. आजाद को राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने के बाद दोबारा उच्च सदन में नहीं भेजा गया था.

ये भी पढ़ें - गुलाम नबी आजाद ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस के प्रचार समिति का प्रमुख बनने का प्रस्ताव ठुकराया

Last Updated : Aug 18, 2022, 5:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.