ETV Bharat / bharat

'सनातन का विरोध करने वाले रावण के वंशज', ऐसे दलों को 'INDIA' गठबंधन से करें बाहर, बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

Acharya Pramod Krishnam Sanatan Controversy सनातन पर लेकर छिड़े विवाद पर कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बयान दिया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन का विरोध करने वाले दलों को 'INDIA' गठबंधन से बाहर करने की मांग की है. उन्होंने कहा सनातन का विरोध करने वाले रावण के वंशज हैं.

CC
सनातन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 3:09 PM IST

Updated : Sep 21, 2023, 3:18 PM IST

सनातन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम

हरिद्वार(उत्तराखंड): डीएमके और समाजवादी पार्टी नेता लगातार सनातन पर बयान दे रहे हैं. जिसके कारण देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन का विरोध करने वाले नेताओं को रावण की संतान बताया है. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन का विरोध करने वाले दलों को 'INDIA' गठबंधन से बाहर करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज हरिद्वार पहुंचे. यहहां उन्होंने साधु समाज के संतों से मुलाकात की. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा दक्षिण भारत के जो नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं वे रावण के वंशज हैं. उन्होंने कहा जो सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ़ है. बिना सनातन के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने 'INDIA' गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से ऐसे नेताओं और राजनीतिक दलों को बाहर करने की मांग की.

पढे़ं- महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा समय आ गया है कि आप सनातन के साथ खड़े हैं, या सनातन के विरोधियों के साथ खड़े हैं. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ बोलने पर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आगाह किया. उन्होंने कहा अब यह निर्णय लेना होगा कि वे रामायण और रामचरित मानस के साथ है या इनके विरोधियों के साथ, इस पर फैसला लेना होगा. वहीं, भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिस्वरानंद महाराज ने कहा सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. ऐसे नेताओं को समर्थन देने वाले दलों पर भी बैन लगा देना चाहिए.

पढे़ं- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर

सनातन पर आचार्य प्रमोद कृष्णम

हरिद्वार(उत्तराखंड): डीएमके और समाजवादी पार्टी नेता लगातार सनातन पर बयान दे रहे हैं. जिसके कारण देशभर में सियासी घमासान मचा हुआ है. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन का विरोध करने वाले नेताओं को रावण की संतान बताया है. साथ ही आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सनातन का विरोध करने वाले दलों को 'INDIA' गठबंधन से बाहर करने की मांग की है.

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम आज हरिद्वार पहुंचे. यहहां उन्होंने साधु समाज के संतों से मुलाकात की. इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा दक्षिण भारत के जो नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं वे रावण के वंशज हैं. उन्होंने कहा जो सनातन के खिलाफ है वो भारत के खिलाफ़ है. बिना सनातन के भारत की कल्पना नहीं की जा सकती है. उन्होंने 'INDIA' गठबंधन के वरिष्ठ नेताओं से ऐसे नेताओं और राजनीतिक दलों को बाहर करने की मांग की.

पढे़ं- महिला आरक्षण विधेयक को उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बताया ऐतिहासिक, पीएम मोदी की तारीफ में कही ये बातें

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा समय आ गया है कि आप सनातन के साथ खड़े हैं, या सनातन के विरोधियों के साथ खड़े हैं. यहां उन्होंने उत्तर प्रदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन के खिलाफ बोलने पर, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी आगाह किया. उन्होंने कहा अब यह निर्णय लेना होगा कि वे रामायण और रामचरित मानस के साथ है या इनके विरोधियों के साथ, इस पर फैसला लेना होगा. वहीं, भारत साधु समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी ऋषिस्वरानंद महाराज ने कहा सनातन धर्म का विरोध करने वाले नेताओं के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. ऐसे नेताओं को समर्थन देने वाले दलों पर भी बैन लगा देना चाहिए.

पढे़ं- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी बोले- विपक्षी दलों में सनातन के खिलाफ अपशब्दों के इस्तेमाल की होड़, ज्यादा नीचता दिखाने पर जोर

Last Updated : Sep 21, 2023, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.