नई दिल्ली : कांग्रेस ने किसानों की बदहाली, बेरोजगारी, आर्थिक तंगी, महंगाई और आंतरिक सुरक्षा की स्थिति प्रमुख मुद्दों पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए आज से चुनावी राज्यों में संवाददाता सम्मेलनों का आयोजन करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा (Party national secretary Pranav Jha) के अनुसार, इस कड़ी में सबसे पहले बुधवार को कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों में किसानों से जुड़े विषयों पर मीडिया से बात करेंगे. पार्टी ने आमदनी न हुई दोगुनी, दर्द सौ गुना’ शीर्षक से एक पुस्तिका भी तैयार की है, जिसमें विभन्न फसलों पर समर्थन मूल्य में संप्रग सरकार की तुलना में मोदी सरकार में बहुत कम बढ़ोतरी होने समेत कई मुद्दों का उल्लेख किया गया है.
झा ने कहा, केंद्र में बैठी भाजपा सरकार और राज्यों में डबल इंजन के नाम पर चल रही उसकी सरकारों की वास्तविकता अब जनता के समक्ष उजागर हो चुकी है. जनता उनकी असलियत से वाकिफ है, लेकिन भाजपा झूठ का सहारा लेकर लोगों की आंखों में धूल नहीं झोंक पाए, इसके लिए कांग्रेस चुनावी राज्यों में प्रेसा वार्ता करने जा रही है. उन्होंने यह भी बताया, बुधवार को किसानों की बदहाली पर बात होगी. इसके बाद आने वाले दिनों में महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली, आंतरिक सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भाजपा की राज्य सरकारों और मोदी सरकार को हकीकत का आईना दिखाया जाएगा.
पढ़ें : दिल्ली में मुलायम की छोटी बहू अपर्णा, आज हो सकती हैं भाजपा में शामिल
कांग्रेस नेता के अनुसार, बुधवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू मीडिया से मुखातिब होंगे. जालंधर में राजीव शुक्ला, लखनऊ में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मीडिया से बात करेंगे. वाराणसी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट एवं अजय राय और देहरादून में मोहन प्रकाश संवाददाताओं से बातचीत करेंगे.