ETV Bharat / bharat

Congress Government Has Lost Its Popularity : कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने बेहद कम समय में अपनी लोकप्रियता गंवा दी : येदियुरप्पा - कर्नाटक की कांग्रेस सरकार

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सिद्धारमैया सरकार ने बहुत कम समय में लोकप्रियता गंवा दी है. उन्होंने उक्त बातें पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद मीडिया से बात करने के दौरान कही.

BS Yediyurappa
बीएस येदियुरप्पा
author img

By PTI

Published : Sep 12, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:08 PM IST

बेंगलुरु : कर्नाटक की सिद्धारमैया नीत कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद अपनी लोकप्रियता गंवाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार की विफलताओं के मुद्दे पर राज्य भर का दौरा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सूखे जैसे अहम मुद्दों के बावजूद सरकार ने उनका समाधान करने के बजाय जनविरोधी नीति अपनाई है.

उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण नेताओं की आज हुई बैठक में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बहुत कम समय में ही इस सरकार ने अपनी लोकप्रियता गंवा दी है और ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.' यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'राज्य सूखा से प्रभावित है. कई ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन सरकार ने उनका समाधान नहीं किया है तथा वह जन-विरोधी नीति अपना रही है.'

पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि गणपति उत्सव (18 सितंबर) के बाद भाजपा नेता पूरे राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम हर जिले में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेंगे और अपनी कार्य योजना के अनुसार काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'चर्चा अब भी जारी है, हमारी पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए हैं, हम आने वाले दिनों में अपनी कार्य योजना पर फैसला करेंगे.'

बेंगलुरु : कर्नाटक की सिद्धारमैया नीत कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के तुरंत बाद अपनी लोकप्रियता गंवाने का दावा करते हुए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने मंगलवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी के नेता प्रदेश सरकार की विफलताओं के मुद्दे पर राज्य भर का दौरा करेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि सूखे जैसे अहम मुद्दों के बावजूद सरकार ने उनका समाधान करने के बजाय जनविरोधी नीति अपनाई है.

उन्होंने कहा, 'महत्वपूर्ण नेताओं की आज हुई बैठक में हमने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. बहुत कम समय में ही इस सरकार ने अपनी लोकप्रियता गंवा दी है और ऐसी स्थिति में पहुंच गई है जहां उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है.' यहां पार्टी पदाधिकारियों की बैठक का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'राज्य सूखा से प्रभावित है. कई ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन सरकार ने उनका समाधान नहीं किया है तथा वह जन-विरोधी नीति अपना रही है.'

पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्य येदियुरप्पा ने कहा कि यह फैसला किया गया है कि गणपति उत्सव (18 सितंबर) के बाद भाजपा नेता पूरे राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा, 'हम हर जिले में हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करेंगे और अपनी कार्य योजना के अनुसार काम करेंगे.' उन्होंने कहा, 'चर्चा अब भी जारी है, हमारी पार्टी के सभी नेताओं और पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिए हैं, हम आने वाले दिनों में अपनी कार्य योजना पर फैसला करेंगे.'

ये भी पढ़ें - BS Yediyurappa in Ujjain: बाबा महाकाल की शरण में कर्नाटक के पूर्व सीएम येदियुरप्पा, पूजा अर्चना कर मांगी देश की खुशहाली की दुआ

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Sep 12, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.