नई दिल्ली : आज देश के पहले प्रधानमंत्री प. जवाहरलाल नेहरू की जयंती है. इस मौके पर रविवार को संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कांग्रेस ने सरकार के किसी भी मंत्री के न पहुंचने पर अप्रसन्नता जाहिर की है. पार्टी ने कहा कि मंत्री तो मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और राज्य सभा के सभापति भी नहीं पहुंचे. यह बहुत ही चिंता का विषय है.
बता दें कि रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित पारंपरिक कार्यक्रम में राज्यसभा के सभापति, लोकसभा के अध्यक्ष और मंत्रियों की अनुपस्थिति को लेकर विपक्ष ने सरकार की निंदा की.
नेहरू की जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के अन्य नेताओं के साथ शामिल हुईं.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि हर साल संसद में नेहरू की जयंती पर पारंपरिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, लेकिन इस बार न तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने इसमें शिरकत की और न ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ही पहुंचे. कांग्रेस पार्टी ने नेताओं के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने को लेकर नाखुशी जताई है.
आपको बता दें कि हर साल संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की जाती है.
केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं की अनुपस्थिति पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्विटर पर नाखुशी जाहिर की और उन्होंने लिखा, 'आज संसद के सेंट्रल हॉल में जिनकी तस्वीर लगी है, उनके लिए आयोजित पारंपरिक समारोह में असाधारण दृश्य देखने को मिला. लोकसभा के स्पीकर अनुपस्थित थे. राज्यसभा के चेयरमैन अनुपस्थित थे. एक भी मंत्री मौजूद नहीं थे. क्या यह इससे भी बुरा हो सकता है?
रमेश के ट्वीट को टैग करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भी सरकार पर हमला बोला.
ब्रायन ने ट्वीट किया, ‘मुझे अब कुछ भी आश्चर्यजनक नहीं लगता. यह सरकार संसद सहित भारत के महान संस्थानों को नष्ट कर रही है. इससे पहले आज, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर नेहरू को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी.
आपकाे बता दें कि नेहरू का जन्म 14 नवंबर, 1889 को हुआ था. वह सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे.
पढ़ें : देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की जयंती आज, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि