ETV Bharat / bharat

सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की - गैस के दाम

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर 'कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने' का आरोप लगाया और सवाल किया कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?

सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की
सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, रसोई गैस के दाम घटाने की मांग की
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 2:57 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 3:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सिलेंडर के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंचीं और सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

उन्होंने सरकार पर 'कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने' का आरोप लगाया और सवाल किया कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले 10 दिनों के भीतर इस सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है. चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए गए. यही नहीं, दो महीने के भीतर सिलेंडर की कीमत में 175 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है. आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर 769 रुपये का बिक रहा है.'

उन्होंने दावा किया, 'संप्रग सरकार के समय एक सिलेंडर की कीमत 400 रुपये के करीब थी. उस समय कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित रखा गया था. अब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस सरकार के कुप्रबंधन के कारण देश को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'यह सरकार डीजल पर उत्पाद शुल्क को आठ गुना और पेट्रोल पर ढाई गुना बढ़ा चुकी है. इस सरकार की कृपा है कि देश ने पेट्रोल की कीमत के मामले में शतक लगा दिया है और नया कीर्तिमान गढ़ दिया है. ऐसा लगता है कि इस सरकार को आम आदमी की रत्ती भर फिक्र नहीं है.'

ये भी पढ़ें : महापंचायत में बोलीं प्रियंका- किसानों का बकाया दिया, खुद के लिए खरीद लिए करोड़ों के हवाई जहाज

सुप्रिया ने सवाल किया कि क्या सरकार का काम 'मुनाफाखोरी' करना है?

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार से मांग है कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं और उत्पाद शुल्क कम करके लोगों राहत दी जाए.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी और कांग्रेस की सरकार में कीमत 10 रुपये बढ़ने पर सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरने वाली महिला नेता से पूछना चाहती हूं कि क्या आज सत्ता का सुख इतना बड़ा हो गया है कि वह बोल नहीं पा रही हैं? आपको पता है कि मैं किसके बारे में बात कर रही हूं.'

नई दिल्ली : कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी के विरोध में सोमवार को सिलेंडर के साथ संवाददाता सम्मेलन में पहुंचीं और सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत

उन्होंने सरकार पर 'कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने' का आरोप लगाया और सवाल किया कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता ने संवाददाताओं से कहा, 'पिछले 10 दिनों के भीतर इस सरकार ने रसोई गैस के सिलेंडर में 75 रुपये की बढ़ोतरी की है. चार फरवरी को दाम 25 रुपये बढ़ाए गए थे और अब 50 रुपये बढ़ा दिए गए. यही नहीं, दो महीने के भीतर सिलेंडर की कीमत में 175 रुपये की वृद्धि की जा चुकी है. आज के समय में दिल्ली में एक सिलेंडर 769 रुपये का बिक रहा है.'

उन्होंने दावा किया, 'संप्रग सरकार के समय एक सिलेंडर की कीमत 400 रुपये के करीब थी. उस समय कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा थी, लेकिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों को नियंत्रित रखा गया था. अब पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें आसमान छू रही हैं. इस सरकार के कुप्रबंधन के कारण देश को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है.'

उन्होंने आरोप लगाया, 'यह सरकार डीजल पर उत्पाद शुल्क को आठ गुना और पेट्रोल पर ढाई गुना बढ़ा चुकी है. इस सरकार की कृपा है कि देश ने पेट्रोल की कीमत के मामले में शतक लगा दिया है और नया कीर्तिमान गढ़ दिया है. ऐसा लगता है कि इस सरकार को आम आदमी की रत्ती भर फिक्र नहीं है.'

ये भी पढ़ें : महापंचायत में बोलीं प्रियंका- किसानों का बकाया दिया, खुद के लिए खरीद लिए करोड़ों के हवाई जहाज

सुप्रिया ने सवाल किया कि क्या सरकार का काम 'मुनाफाखोरी' करना है?

उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार से मांग है कि बढ़ी हुई कीमतें वापस ली जाएं और उत्पाद शुल्क कम करके लोगों राहत दी जाए.'

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, 'प्रधानमंत्री जी और कांग्रेस की सरकार में कीमत 10 रुपये बढ़ने पर सिलेंडर लेकर सड़क पर उतरने वाली महिला नेता से पूछना चाहती हूं कि क्या आज सत्ता का सुख इतना बड़ा हो गया है कि वह बोल नहीं पा रही हैं? आपको पता है कि मैं किसके बारे में बात कर रही हूं.'

Last Updated : Feb 15, 2021, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.