ETV Bharat / bharat

शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस का पलटवार- NCP का नजरिया अलग, 19 विपक्षी दल मानते हैं गंभीर मुद्दा - शरद पवार

हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा है कि यह एनसीपी का दृष्टिकोण है लेकिन 19 विपक्षी दल मानते हैं कि अडानी समूह का मुद्दा गंभीर है.

Congress leader Jairam Ramesh
जयराम रमेश
author img

By

Published : Apr 8, 2023, 9:20 AM IST

नई दिल्ली: अडानी समूह विवाद और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर भले ही एनसीपी का एक अलग दृष्टिकोण है, लेकिन 19 विपक्षी दल इस बात से आश्वस्त हैं कि अडानी समूह का मुद्दा गंभीर है. जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी मतभेद के बावजूद, 20 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एक साथ हैं और भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे.

वहीं, जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि राकांपा का यह अपना विचार हो सकता है लेकिन 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल आश्वस्त हैं कि पीएम से जुड़ा अडानी समूह का मुद्दा बहुत गंभीर है.

बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लक्षित (targeted) मानते हैं और वो इस मामले की जेपीसी से जांच कराने से सहमत नहीं हैं. शरद पवार ने कहा था कि किसी ने बयान दिया और देश में हंगामा खड़ा कर दिया. पहले भी ऐसे बयान दिए गए थे, जिस पर बवाल हो गया था लेकिन इस बार मुद्दे को दिया गया महत्व अनुपात से बाहर था.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान- JPC की कोई जरूरत नहीं, अडाणी समूह को किया गया टारगेट

पवार ने कहा कि आज संसद में सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत है. यह मांग सत्ता पक्ष के खिलाफ थी. पवार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है तो जेपीसी (जांच) की कोई आवश्यकता नहीं है.

(एएनआई)

नई दिल्ली: अडानी समूह विवाद और हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. जयराम रमेश ने शुक्रवार को कहा कि इस मुद्दे को लेकर भले ही एनसीपी का एक अलग दृष्टिकोण है, लेकिन 19 विपक्षी दल इस बात से आश्वस्त हैं कि अडानी समूह का मुद्दा गंभीर है. जयराम रमेश ने कहा कि किसी भी मतभेद के बावजूद, 20 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल एक साथ हैं और भाजपा को हराने के लिए मिलकर लड़ेंगे.

वहीं, जयराम रमेश ने एक बयान में कहा कि राकांपा का यह अपना विचार हो सकता है लेकिन 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी दल आश्वस्त हैं कि पीएम से जुड़ा अडानी समूह का मुद्दा बहुत गंभीर है.

बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि वह अडानी समूह पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लक्षित (targeted) मानते हैं और वो इस मामले की जेपीसी से जांच कराने से सहमत नहीं हैं. शरद पवार ने कहा था कि किसी ने बयान दिया और देश में हंगामा खड़ा कर दिया. पहले भी ऐसे बयान दिए गए थे, जिस पर बवाल हो गया था लेकिन इस बार मुद्दे को दिया गया महत्व अनुपात से बाहर था.

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर शरद पवार का बड़ा बयान- JPC की कोई जरूरत नहीं, अडाणी समूह को किया गया टारगेट

पवार ने कहा कि आज संसद में सत्तारूढ़ दल के पास बहुमत है. यह मांग सत्ता पक्ष के खिलाफ थी. पवार ने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है तो जेपीसी (जांच) की कोई आवश्यकता नहीं है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.