गुवाहाटी : कांग्रेस ने मीडिया के एक वर्ग में सुष्मिता देव के इस्तीफे को लेकर आई खबरों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि महिला कांग्रेस की प्रमुख पार्टी के साथ हैं. एआईयूडीएफ के साथ सीट बंटवारे पर पार्टी नेताओं में मतभेद के बीच सुष्मिता के इस्तीफे की खबर आई.
पार्टी प्रवक्ता बबीता शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा कि असम प्रदेश कांग्रेस समिति के संज्ञान में यह बात आई है कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव के इस्तीफे के बारे में कयास लगाई जाने वाली खबरें कुछ टेलीविजन चैनलों और वेब पोर्टल पर चल रही हैं. हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि इससे पहले नगर के एक होटल में उम्मीदवारों के चयन को लेकर कांग्रेस की बैठक से देव बाहर निकल गई थीं.
उनके समर्थकों ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन भी किया था, जिन्होंने बराक घाटी में एआईयूडीएफ को ज्यादा सीट आवंटित करने का पक्ष लिया. कांग्रेस नीत ‘महाजोत’ या महागठबंधन में एआईयूडीएफ, बीपीएफ, माकपा, भाकपा और आंचलिक गण मोर्चा शामिल हैं.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के दौरान महिलाओं के खिलाफ हिंसा और सहायता से संबंधित शब्द हुए ज्यादा सर्च
असम की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से तीन चरणों के चुनाव शुरू होगा.