ETV Bharat / bharat

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने पंकज सिंह की चुनाव आयोग से की शिकायत, ये है वजह - BJP candidate Pankaj Singh Noida

चुनाव का दौर हो और एक पार्टी-दूसरी पार्टी पर आरोप-प्रत्यारोप न करे यह शायद संभव नहीं है. ऐसा ही कुछ नोएडा विधानसभा में भी देखने को मिला, जहां कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा बीजेपी प्रत्याशी के ऊपर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया.

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक
कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस की नोएडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पंखुड़ी का कहना है कि सारे नियम कानून हम लोगों के ऊपर ही प्रशासन द्वारा लागू किए जा रहे हैं, जबकि सभी नियमों का खुलेआम उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं. उन्हें कोई नहीं बोल रहा है और ना ही उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के साथ ही अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

एक रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने ईटीवी भारत से डोर टू डोर प्रचार के दौरान बातचीत की. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह के द्वारा किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जगह-जगह पर फ्री टीकाकरण कैंप लगाया गया, जो पूरी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि तत्काल इसे संज्ञान में लिया जाए और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी

विधानसभा 61 नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह हैं तो कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक हैं. वहीं, आरएलडी और समाजवादी के गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सुनील चौधरी हैं. आप पार्टी से पंकज बवाना चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनावी महासंग्राम में सभी अपनी किस्मत दाव पर लगाए हुए हैं, जिसका फैसला आम जनता 10 मार्च को करेगी.

ये भी पढ़ें - स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, गांधी परिवार का लड़का है जो लड़ नहीं सकता

नई दिल्ली/नोएडा: कांग्रेस की नोएडा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने बीजेपी उम्मीदवार और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह की चुनाव आयोग से शिकायत की है. पंखुड़ी का कहना है कि सारे नियम कानून हम लोगों के ऊपर ही प्रशासन द्वारा लागू किए जा रहे हैं, जबकि सभी नियमों का खुलेआम उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के लोग कर रहे हैं. उन्हें कोई नहीं बोल रहा है और ना ही उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हो रहे हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के साथ ही अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं.

एक रिपोर्ट.

कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक ने ईटीवी भारत से डोर टू डोर प्रचार के दौरान बातचीत की. उन्होंने बताया कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह के द्वारा किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. बीजेपी प्रत्याशी पंकज सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए जगह-जगह पर फ्री टीकाकरण कैंप लगाया गया, जो पूरी तरीके से आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि तत्काल इसे संज्ञान में लिया जाए और बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी
पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर दी जानकारी

विधानसभा 61 नोएडा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पंकज सिंह हैं तो कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक हैं. वहीं, आरएलडी और समाजवादी के गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में सुनील चौधरी हैं. आप पार्टी से पंकज बवाना चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनावी महासंग्राम में सभी अपनी किस्मत दाव पर लगाए हुए हैं, जिसका फैसला आम जनता 10 मार्च को करेगी.

ये भी पढ़ें - स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज, गांधी परिवार का लड़का है जो लड़ नहीं सकता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.