अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) से छेड़छाड़ का आरोप लगाया जाना इस बात का संकेत है कि वह गुजरात विधानसभा चुनाव में अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 89 सीटों पर मतदान हुआ. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'कच्छ, सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में कल के मतदान के बाद कांग्रेस ने जिस तरह से ईवीएम को दोष देना शुरू कर दिया है, उससे स्पष्ट है कि विपक्षी दल ने अपनी हार मान ली है और स्वीकार कर लिया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव जीत जाएगी.'
मोदी उत्तर गुजरात के पाटन कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे जहां दूसरे चरण में शेष 92 सीटों के साथ पांच दिसंबर को मतदान होगा. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस सिर्फ दो चीजें जानती है, मतदाताओं को खुश करने के लिए चुनाव से पहले मोदी को गाली देना और मतदान के बाद ईवीएम को दोष देना। इससे साबित होता है कि कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है.' मोदी ने देश में अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को बढ़ाने और गरीबों के कल्याण से जुड़े पैसे की लूट के लिए पिछली कांग्रेस सरकारों की आलोचना की.
दिवंगत राजीव गांधी के प्रसिद्ध उद्धरण का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'कांग्रेस के एक पूर्व प्रधानमंत्री कहते थे कि केंद्र द्वारा भेजे गए एक रुपये में से केवल 15 पैसे ही गरीबों तक पहुंचते हैं.' उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिह्न (हाथ) पर निशाना साधते हुए कहा, 'उन दिनों स्थानीय निकायों, राज्य सरकारों और केंद्र में कांग्रेस का शासन था. भाजपा कहीं तस्वीर में नहीं थी. तो 85 पैसे की गड़बड़ी के लिए कौन 'हाथ' जिम्मेदार था?' मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने ऐसी सभी कमियों को दूर किया.
अंग्रेजों के साथ काम करने से कांग्रेस में गुलामी की मानसिकता आ गई- पीएम मोदी ने कांग्रेस पर सरदार वल्लभभाई पटेल को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया और कहा कि आजादी से पहले अंग्रेजों के साथ काम करने के बाद उस पार्टी में गुलामी की मानसिकता आ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने आणंद जिले के सोजित्रा कस्बे में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस को सिर्फ सरदार पटेल से ही नहीं, बल्कि भारत की एकता से भी परेशानी है, क्योंकि उनकी राजनीति 'फूट डालो और राज करो' की नीति पर आधारित है जबकि पटेल सब को एकजुट करने में विश्वास करते थे. इस भारी अंतर के कारण कांग्रेस ने सरदार पटेल को कभी अपना नहीं माना.'
मोदी ने कहा कि एक समुदाय, जाति या धर्म को दूसरे के खिलाफ भड़काने की कांग्रेस की नीति ने गुजरात को कमजोर बना दिया. प्रधानमंत्री ने कहा, 'कांग्रेस के लोगों ने कई वर्षों तक अंग्रेजों के साथ (आजादी से पहले) काम किया था. इसके फलस्वरूप पार्टी में अंग्रेजों की सभी बुरी आदतें आ गईं जैसे कि बांटो और राज करो की नीति और गुलामी की मानसिकता. मोदी ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल के नेता नर्मदा जिले में पटेल की प्रतिमा और स्मारक 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर जाने से बचते हैं. उन्होंने कहा, 'मोदी ने मूर्ति बनवाई है, सिर्फ इसलिए पटेल आपके लिए अछूत हो गए? मुझे भरोसा है कि आणंद जिले के लोग सरदार पटेल का अपमान करने के लिए कांग्रेस को दंडित करेंगे.'
ये भी पढ़ें - कांग्रेस नेताओं में मुझे गाली देने की होड़ मची है, जनता कमल का बटन दबाकर सबक सिखाए : मोदी
(पीटीआई-भाषा)