कोलकाता : पश्चिम बंगाल में वाम मोर्चा और कांग्रेस के गठबंधन सहयोगी अब्बास सिद्दीकी के नेतृत्व वाले इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) ने राज्य विधानसभा चुनाव में 20 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की रविवार की घोषणा की. वहीं, पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए कांगेस ने 34 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.
कांग्रेस ने रविवार को पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की अगली सूची जारी की, जिसमें चुनावों के लिए 34 नामों की घोषणा की गई. सोनिया गांधी की अध्यक्षता में पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण की बैठक के बाद नामों को अंतिम रूप दिया गया.
पढ़ें- चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप
27 मार्च से आठ चरणों में होने वाले वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की यह तीसरी सूची है. अब तक पार्टी ने कुल 50 उम्मीदवारों की घोषणा की है. इससे पहले दो अलग-अलग सूचियों में 13 और तीन उम्मीदवारों के नाम जारी की गई थी.
वहीं, इंडियन सेक्युलर फ्रंट के एक बयान में कहा गया कि आईएसएफ के अध्यक्ष सिमुल सोरेन हुगली जिले के हरिपाल से चुनाव लड़ेंगे, जबकि मोहम्मद इकबाल और नूरुज्जमान क्रमशः एंटली और मेटियाब्रुज से पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
पढ़ें- केरल महिला कांग्रेस अध्यक्ष लतिका सुभाष का इस्तीफा, पार्टी मुख्यालय के सामने मुंडन
आईएसएफ ने अभी तक केनिंग पूर्ब, जंगीपारा, भांगर, मध्यमग्राम, हरोआ और मयूरेश्वर सीट से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है.
पार्टी ने कहा कि उसने 26 सीटों में से 20 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.