गडगा (कर्नाटक): कर्नाटक के गडगा जिले के गडगा-बेतागेरी के मंजूनाथ शहर में शनिवार को एक कांग्रेस कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई. मृतक के पिता किशन सिंह ने आरोप लगाया है कि काम से घर लौट रहे उनके बेटे गजेंद्र सिंह को शिवराज पुजार और उसके साथियों ने चाकू मार दिया. गंभीर रूप से घायल गजेंद्र को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि शिवराज पुजार भाजपा प्रत्याशी दीपा पुजार के पति का भाई है. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
दीपा ने पिछले नगर निगम चुनाव में चौथे वार्ड से चुनाव लड़ा था. इस दौरान गजेंद्र सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी शकुंतला अक्की की ओर से प्रचार किया था, जिससे शिवराज भड़क गए थे. हत्या को उक्त राजनीतिक घृणा की पृष्ठभूमि में देखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गजेंद्र सिंह के दोस्तों ने हत्या से नाराज होकर शिवराज पुजार और उसके सहयोगी मल्लेश कनके पर चाकू से हमला कर दिया. इससे घायल दोनों लोगों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद बेतागेरी के मंजूनाथ शहर में तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई है जिसके बाद भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें - केरल में आरएसएस नेता की हत्या, तलवार के किए कई वार
यह भी कहा जा रहा है कि शिवराज पुजार का सहयोगी एक महिला को मैसेज कर उसे परेशान कर रहा था. इस पर गजेंद्र सिंह ने युवक को मैसेज नहीं करने को कहा था. बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया था, जिसका अंत हत्या के रूप में हुआ. वहीं गडग एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. उन्होंने कहा कि हत्या की जांच शुरू की जा रही है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.