ETV Bharat / bharat

मोदी सरकार के फरमान पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा ट्विटर: कांग्रेस - राहुल गांधी

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया कि माइक्रोब्लॉगिंग मंच जहां दोहरा मापदंड अपना रहा है वहीं केंद्र सरकार के फरमान पर अभिव्यक्ति की आजादी का हनन कर रहा है.

राहुल गांधी
राहुल गांधी
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 5:57 PM IST

नई दिल्ली : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि यह माइक्रोब्लॉगिंग मंच दोहरा मापदंड अपना रहा है और 'मोदी सरकार के फरमान' पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा है.

पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की रविवार शाम हुई बैठक में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर ट्विटर की ओर से की गई र्कारवाई की निंदा की गई. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी के अकाउंट के 'निलंबन' का मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह घटिया कदम कुछ और नहीं, बल्कि अनुसूचित जाति एवं महिला विरोधी एक कदम है तथा मोदी सरकार के पूर्वाग्रह को दिखाता है. मोदी सरकार के फरमान पर ट्विटर द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें - बच्ची से दरिंदगी और राहुल गांधी के ट्विटर मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को दलित व महिला विरोधी बताया

उधर, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि ट्विटर ने अपने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पार्टी के आधिकारिक चैनल 'आईएनसी टीवी' के अकाउंट को लॉक कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने ट्वीट कर यह दावा किया.

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और कई कार्यकर्ताओं के बाद ट्विटर ने अब आईएनसी टीवी के अकाउंट को लॉक कर दिया है. आज बहुत सारे नफरत भरे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं लेकिन सरकार के अधिकारी और ट्विटर आंखे बंद किए हुए हैं. जो लोग एक असहाय बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रह हैं, उन्हें दंडित किया जा रहा है.'

उन्होंने 'आईएनसी टीवी' का अकांउट लॉक किए जाने संबंधी संदेश का एक स्क्रीन शॉट भी साझा किया. उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की पीड़िता बच्ची के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि यह माइक्रोब्लॉगिंग मंच दोहरा मापदंड अपना रहा है और 'मोदी सरकार के फरमान' पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन कर रहा है.

पार्टी के महासचिवों, प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की रविवार शाम हुई बैठक में राहुल गांधी के अकाउंट को लेकर ट्विटर की ओर से की गई र्कारवाई की निंदा की गई. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि बैठक में राहुल गांधी के अकाउंट के 'निलंबन' का मुद्दे पर भी चर्चा की गई.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'यह घटिया कदम कुछ और नहीं, बल्कि अनुसूचित जाति एवं महिला विरोधी एक कदम है तथा मोदी सरकार के पूर्वाग्रह को दिखाता है. मोदी सरकार के फरमान पर ट्विटर द्वारा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन किया जा रहा है.'

ये भी पढ़ें - बच्ची से दरिंदगी और राहुल गांधी के ट्विटर मुद्दे पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को दलित व महिला विरोधी बताया

उधर, कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि ट्विटर ने अपने नियमों के उल्लंघन का हवाला देते हुए पार्टी के आधिकारिक चैनल 'आईएनसी टीवी' के अकाउंट को लॉक कर दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मीडिया विभाग के सह-प्रभारी प्रणव झा ने ट्वीट कर यह दावा किया.

उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी और कई कार्यकर्ताओं के बाद ट्विटर ने अब आईएनसी टीवी के अकाउंट को लॉक कर दिया है. आज बहुत सारे नफरत भरे वीडियो प्रसारित किए जा रहे हैं लेकिन सरकार के अधिकारी और ट्विटर आंखे बंद किए हुए हैं. जो लोग एक असहाय बच्ची के लिए न्याय की मांग कर रह हैं, उन्हें दंडित किया जा रहा है.'

उन्होंने 'आईएनसी टीवी' का अकांउट लॉक किए जाने संबंधी संदेश का एक स्क्रीन शॉट भी साझा किया. उल्लेखनीय है कि ट्विटर ने दिल्ली में कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले की पीड़िता बच्ची के माता-पिता के साथ मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अकाउंट लॉक कर दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.