ETV Bharat / bharat

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर महाराष्ट्र के अपमान का आरोप लगाया, माफी मांगने की मांग - महाराष्ट्र का अपमान करने का आरोप

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर महाराष्ट्र का अपमान करने का आरोप (Allegations of insulting Maharashtra) लगाते हुए लोकसभा में कथित तौर पर यह कहने के लिए माफी मांगने की मांग की है कि महाराष्ट्र ने अन्य राज्यों में कोविड-19 के प्रसार को बढ़ावा दिया.

nana patole
नाना पटोले
author img

By

Published : Feb 8, 2022, 8:10 PM IST

मुंबई : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra unit president Nana Patole) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री की माफी की मांग को लेकर बुधवार को राज्यभर में भाजपा के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी. पटोले ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य के 12 करोड़ लोगों पर कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया.

प्रधानमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने क्या किया? वे मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर खड़े हुए और मुफ्त टिकट बांटे. उन्होंने लोगों को मुंबई से जाने के लिए प्रेरित किया ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम किया जा सके. तुम उत्तर प्रदेश जाओ, तुम बिहार जाओ. जाओ, वहां कोरोना फैलाओ. आपने यह पाप किया और अराजकता का माहौल बनाया.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि हम सच बोलते हैं: राहुल गांधी

पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया था और कोविड-19 के सुपर-स्प्रेडर बने. फरवरी 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद के एक स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया था. पटोले ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को राज्य पर गर्व होता तो उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की होती. अगर वे इन टिप्पणियों की निंदा नहीं करते हैं तो उन्हें राज्य के इतिहास में महाराष्ट्र द्रोही के रूप में जाना जाएगा.

(पीटीआई)

मुंबई : कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra unit president Nana Patole) ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी प्रधानमंत्री की माफी की मांग को लेकर बुधवार को राज्यभर में भाजपा के कार्यालयों के बाहर प्रदर्शन करेगी. पटोले ने कहा कि सोमवार को लोकसभा में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने राज्य के 12 करोड़ लोगों पर कोविड-19 फैलाने का आरोप लगाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के महाराष्ट्र का अपमान किया.

प्रधानमंत्री को अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगनी चाहिए. मोदी ने सोमवार को लोकसभा में कहा था कि कांग्रेस नेताओं ने क्या किया? वे मुंबई के रेलवे स्टेशनों पर खड़े हुए और मुफ्त टिकट बांटे. उन्होंने लोगों को मुंबई से जाने के लिए प्रेरित किया ताकि महाराष्ट्र का बोझ कम किया जा सके. तुम उत्तर प्रदेश जाओ, तुम बिहार जाओ. जाओ, वहां कोरोना फैलाओ. आपने यह पाप किया और अराजकता का माहौल बनाया.

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री कांग्रेस से डरते हैं क्योंकि हम सच बोलते हैं: राहुल गांधी

पटोले ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया था और कोविड-19 के सुपर-स्प्रेडर बने. फरवरी 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत दौरे पर आए थे और नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद के एक स्टेडियम में जनसभा को संबोधित किया था. पटोले ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के भाजपा नेताओं को राज्य पर गर्व होता तो उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान की निंदा की होती. अगर वे इन टिप्पणियों की निंदा नहीं करते हैं तो उन्हें राज्य के इतिहास में महाराष्ट्र द्रोही के रूप में जाना जाएगा.

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.