जामताड़ा: झारखंड के जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी को बैलगाड़ी की सवारी करना महंगा पड़ गया. बैलगाड़ी की सवारी करते समय कांग्रेस विधायक इरफान गिर पड़े.
बता दें, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी हमेशा लग्जरी कार, स्कॉर्पियो और हवाई जहाज में सफर करते हैं. जानकारी के मुताबिक एक गांव में विधायक इरफान अंसारी पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
पढ़ें: बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
गाड़ी से गांव पहुंचे विधायक ने शिलान्यास के दौरान बैलगाड़ी की सवारी की. बैलगाड़ी पर सवार होकर वह सिलेंडर ऑफ करने जा रहे थे कि वो बैलगाड़ी से गिर पड़े. किसी तरह उन्होंने अपने आप को संभाला. वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने भी उनकी मदद की.