पणजी : कांग्रेस से एक दिन पहले इस्तीफा देने वाले विधायक एलेक्सो रेजिनाल्ड ने टीएमसी का दामन थाम लिया है. रेजिनाल्ड को हाल ही में कांग्रेस ने उनके कुदतरी निर्वाचन क्षेत्र (Kudtari constituency) से उम्मीदवार घोषित किया था.
वह, महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी (Maharashtra Gomantak Party) के नेता सुदीन धवलीकर (Sudin Dhavalikar) के साथ कल रात कोलकाता पहुंचे और मंगलवार सुबह तृणमूल कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल का दामन थामा.
रेजिनाल्ड ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का राज्य में कोई भविष्य नहीं है. हम गोवा के भविष्य के लिए तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी राज्य के मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेती है.'