कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 30 सितंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी सिलसिले में कांग्रेस ने बड़ा एलान किया है. सूत्रों ने पता चला है कि कांग्रेस पार्टी ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार और राज्य की सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी.
बता दें, निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट समेत दो अन्य विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा कर चुका है. भवानीपुर, समसेरगंज और जंगीपुर उपचुनाव के लिए 30 सितंबर को मतदान कराया जाएगा और नतीजे तीन अक्टूबर 2021 को घोषित किए जाएंगे. आयोग की घोषणा के बाद टीएमसी ने एलान किया है कि ममता बनर्जी भवानीपुर से उपचुनाव लड़ेंगी.
-
West Bengal | Congress is unlikely to field a candidate against CM Mamata Banerjee in the upcoming by-elections on September 30: Sources
— ANI (@ANI) September 6, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">West Bengal | Congress is unlikely to field a candidate against CM Mamata Banerjee in the upcoming by-elections on September 30: Sources
— ANI (@ANI) September 6, 2021West Bengal | Congress is unlikely to field a candidate against CM Mamata Banerjee in the upcoming by-elections on September 30: Sources
— ANI (@ANI) September 6, 2021
इसके अलावा टीएमसी उम्मीदवार जाकिर हुसैन और अमीरुल इस्लाम क्रमशः जंगीपुर और समसेरगंज सीटों से उपचुनाव लड़ेंगे.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी विधानसभा की सदस्य नहीं हैं. नियम के अनुसार, मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें 2 नवंबर, 2021 तक विधानसभा के लिए निर्वाचित होना जरूरी है. इसलिए निर्वाचन आयोग के इस फैसले से तृणमूल कांग्रेस को बड़ी राहत मिली है.
अगर दो नवंबर, 2021 से पहले उपचुनाव नहीं होता तो ममता बनर्जी को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ सकता था. टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी हमेशा भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ती थी, लेकिन 2021 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने पूर्व सहयोगी और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था, लेकिन ममता को हार का सामना करना पड़ा था.
पढ़ें: भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी
भवानीपुर से टीएमसी के शोभनदेव चट्टोपाध्याय विजयी हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने के लिए सीट छोड़ दी थी. उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के साथ ओडिशा की एक विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव कराने की घोषणा की है.