ETV Bharat / bharat

'येदियुरप्पा बने PM मोदी के ताजा शिकार, जबरन सेवानिवृत्ति क्लब में किए गए शामिल' - pm narendra modi

कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' में शामिल किए गए येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के 'सबसे ताजा शिकार' हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, सिर्फ चेहरा बदलने से भाजपा का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदलने वाला है.

येदियुरप्पा
येदियुरप्पा
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 5:17 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' में शामिल किए गए येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के 'सबसे ताजा शिकार' हैं.

पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि चेहरा बदलने से कर्नाटक में भाजपा का 'भ्रष्ट चरित्र' नहीं बदलने वाला है.

उन्होंने ट्वीट किया, सिर्फ चेहरा बदलने से भाजपा का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदलने वाला है. सच्चाई यह है कि पीएम मोदी आदततन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपमानित करते हैं और उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में डाल देते हैं.

सुरजेवाला ने दावा किया, पीएम मोदी का रिकॉर्ड है कि उन्होंने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केशूभाई पटेल, शांता कुमार, यशवंत सिन्हा और कई अन्य लोगों की जबरन सेवानिवृत्ति करवाई. पीएम मोदी के शिकार भाजपा नेताओं में सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज, उमा भारती, सीपी ठाकुर, एके पटेल, हरेन पांड्या, हरीन पाठक और कल्याण सिंह भी हैं. इनमें सबसे ताजा नाम हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी का है.

पढ़ें- कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी

उन्होंने आरोप लगाया, इस्तीफा देने के लिए आदेश देकर पीएम मोदी द्वारा येदियुरप्पा को अपमानित किया गया है. वह पीएम मोदी के सबसे ताजा शिकार हैं और 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' के सदस्य बने हैं. हम जानते हैं कि अब भाजपा के विधायक नहीं, बल्कि दिल्ली का अधिनायकवाद मुख्यमंत्री का फैसला करता है.

गौरतलब है कि बी एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा आज (सोमवार) राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया.

येदियुरप्पा ने राजभवन में गहलोत को इस्तीफा सौंपा. उन्होंने बताया कि उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है.

इससे कुछ ही घंटों पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 78 वर्षीय नेता ने कहा था कि वह मध्याह्न भोजन के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

(भाषा)

नई दिल्ली : कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से बीएस येदियुरप्पा के इस्तीफा देने के बाद आज (सोमवार) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' में शामिल किए गए येदियुरप्पा प्रधानमंत्री मोदी के 'सबसे ताजा शिकार' हैं.

पार्टी महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि चेहरा बदलने से कर्नाटक में भाजपा का 'भ्रष्ट चरित्र' नहीं बदलने वाला है.

उन्होंने ट्वीट किया, सिर्फ चेहरा बदलने से भाजपा का भ्रष्ट चरित्र नहीं बदलने वाला है. सच्चाई यह है कि पीएम मोदी आदततन वरिष्ठ भाजपा नेताओं को अपमानित करते हैं और उन्हें इतिहास के कूड़ेदान में डाल देते हैं.

सुरजेवाला ने दावा किया, पीएम मोदी का रिकॉर्ड है कि उन्होंने आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, केशूभाई पटेल, शांता कुमार, यशवंत सिन्हा और कई अन्य लोगों की जबरन सेवानिवृत्ति करवाई. पीएम मोदी के शिकार भाजपा नेताओं में सुमित्रा महाजन, सुषमा स्वराज, उमा भारती, सीपी ठाकुर, एके पटेल, हरेन पांड्या, हरीन पाठक और कल्याण सिंह भी हैं. इनमें सबसे ताजा नाम हर्षवर्धन, रविशंकर प्रसाद और सुशील मोदी का है.

पढ़ें- कर्नाटक : येदियुरप्पा का इस्तीफा मंजूर व मंत्रिमंडल भंग, नये सीएम पर मंथन जारी

उन्होंने आरोप लगाया, इस्तीफा देने के लिए आदेश देकर पीएम मोदी द्वारा येदियुरप्पा को अपमानित किया गया है. वह पीएम मोदी के सबसे ताजा शिकार हैं और 'जबरन सेवानिवृत्ति क्लब' के सदस्य बने हैं. हम जानते हैं कि अब भाजपा के विधायक नहीं, बल्कि दिल्ली का अधिनायकवाद मुख्यमंत्री का फैसला करता है.

गौरतलब है कि बी एस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा आज (सोमवार) राज्यपाल थावरचंद गहलोत को सौंप दिया.

येदियुरप्पा ने राजभवन में गहलोत को इस्तीफा सौंपा. उन्होंने बताया कि उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लिया गया है.

इससे कुछ ही घंटों पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के 78 वर्षीय नेता ने कहा था कि वह मध्याह्न भोजन के बाद राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप देंगे.

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.