तरनतारन: सेंट्रल जेल गोइंदवाल साहिब में शुक्रवार को फिर से कैदियों के बीच जमकर झड़प हुई. नशीला पदार्थ आपस में बांटने को लेकर कैदियों ने जमकर उत्पात मचाया. इसमें एक बंदी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कैदी को सिविल अस्पताल तरनतारन गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर रेफर किया गया है. घायल की पहचान गुरदासपुर निवासी अरुणदीप सिंह के रूप में हुई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुबह दवा वितरण को लेकर हुए विवाद के बाद बलविंदर, कुलविंदर सिंह वासी व गुरध्यान सिंह गोगा ने कैदी पर हमला कर दिया.
मारपीट के दौरान तीन कैदियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया और अरुणदीप सिंह के सिर में गंभीर चोट आई. इसके बाद घायल कैदी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्ञात हो कि लॉरेंस और जग्गू भगवानपुरिया गैंग के बीच 26 फरवरी को हुई झड़प में जग्गू गैंग के मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना मारे गए थे और 3 अन्य घायल हो गए थे. इसके बाद 16 मार्च को जेल में नशीले पदार्थ बांटने को लेकर कैदियों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक कैदी गुरचरण सिंह चन्ना गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका कान कट गया.
आपको बता दें कि गोइंदवाल साहिब जेल में कई ए ग्रेड के गैंगस्टर हैं. इस जेल के हाईटेक जेल होने का दावा किया जाता रहा है, लेकिन अब इस जेल में नशा बांटने को लेकर कैदियों में मारपीट हो रही है. सवाल यह उठता है कि जेल के अंदर नशीला पदार्थ और लोहे की रॉड कहां से आई, जिससे कैदियों ने दूसरे कैदी पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके अलावा, यह भी उल्लेखनीय है कि मूसेवाला हत्याकांड से जुड़े शूटरों और साजिशकर्ताओं को जेल के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और इन बदमाशों ने जेल के अंदर जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर दी है. इस हत्या के बाद जेल के अंदर से ही गैंगस्टर भी सक्रिय हो गए थे, गैंगस्टरों की इस सक्रियता ने उस वक्त जेल प्रशासन की पोल खोल दी थी और अब ताजा मामले ने भी सच्चाई सबके सामने ला दी है.
यह भी पढ़ें: Bhagalpur Violence: रामनवमी के बाद बिहार के भागलपुर में भी हिंसा, दो पक्षों के बीच मारपीट और पथराव