चेन्नई : 2021 विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर भाजपा और एआईएडीएमके के बीच गतिरोध एक बार फिर बढ़ता नजर आ रहा है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़घम (एआईएडीएमके) के समर्थकों की पहली पसंद एडाप्पडी के. पलानीस्वामी (ईएसपी) होने के कारण भाजपा की समस्या बढ़ने लगी है.
भगवा पार्टी का कहना है कि सीएम उम्मीदवार को घोषित करने या यहां तक कि उसका समर्थन करने का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व के पास है.
फायरब्रांड बीजेपी नेता और पार्टी के तमिलनाडु प्रभारी सीटी रवि ने दोहराया कि मुख्यमंत्रित्व का मुद्दा चुनावों के बाद ही तय किया जा सकता है और बहुमत पाने वालों पर निर्भर करता है.