ETV Bharat / bharat

Piyush Goyal on Malik remarks : मलिक की टिप्पणियों पर पीयूष गोयल ने कहा- नकारात्मकता फैलाने वाले लोगों की निंदा करता हूं - मलिक की टिप्पणियों पर पीयूष गोयल

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने कहा कि वह नकारात्मकता फैलाने लोगों की निंदा करते हैं. उनके इस बयान को जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (former Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik) की टिप्पणियों के मद्देनजर समझा जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर...

Union Minister Piyush Goyal
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
author img

By

Published : Apr 22, 2023, 9:44 PM IST

राजकोट(गुजरात) : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि वह नकारात्मकता फैलाने और राष्ट्र की प्रगति में व्यवधान डालने की कोशिश करने वाले लोगों की निंदा करते हैं. उनके इस बयान को भाजपा नीत केंद्र सरकार के बारे में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (former Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik) की आलोचनात्मक टिप्पणियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. गोयल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, कुछ लोग हमेशा नकारात्मक सोचते हैं और लोगों को गुमराह कर हर समय देश की प्रगति बाधित करना चाहते हैं। मैं ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करता हूं.'

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के बारे में और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर मलिक द्वारा मीडिया को दिये एक साक्षात्कार के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मलिक को जम्मू कश्मीर में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने के लिए कहा है. यह सात महीने में दूसरा मौका है जब मलिक से संघीय एजेंसी पूछताछ करेगी। मलिक कई राज्यों में राज्यपाल रह चुके हैं.

बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और अंत में मेघालय के राज्यपाल के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद पिछले साल अक्टूबर में मलिक से सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरी अनुमति प्राप्त नहीं रहने के कारण दक्षिण दिल्ली के एक पार्क में बैठक की अनुमति नहीं दिये जाने पर मलिक और कुछ खाप नेताओं ने शनिवार को नयी दिल्ली में एक पुलिस थाने में प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया था.

राजकोट(गुजरात) : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल (Union Minister Piyush Goyal) ने शनिवार को कहा कि वह नकारात्मकता फैलाने और राष्ट्र की प्रगति में व्यवधान डालने की कोशिश करने वाले लोगों की निंदा करते हैं. उनके इस बयान को भाजपा नीत केंद्र सरकार के बारे में जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (former Jammu and Kashmir governor Satya Pal Malik) की आलोचनात्मक टिप्पणियों से जोड़ कर देखा जा रहा है. गोयल ने कहा, 'दुर्भाग्य से, कुछ लोग हमेशा नकारात्मक सोचते हैं और लोगों को गुमराह कर हर समय देश की प्रगति बाधित करना चाहते हैं। मैं ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करता हूं.'

वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार के बारे में और विशेष रूप से जम्मू कश्मीर से जुड़े मुद्दे पर मलिक द्वारा मीडिया को दिये एक साक्षात्कार के बारे में पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मलिक को जम्मू कश्मीर में हुए कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों का जवाब देने के लिए कहा है. यह सात महीने में दूसरा मौका है जब मलिक से संघीय एजेंसी पूछताछ करेगी। मलिक कई राज्यों में राज्यपाल रह चुके हैं.

बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और अंत में मेघालय के राज्यपाल के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां पूरी करने के बाद पिछले साल अक्टूबर में मलिक से सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की थी. अधिकारियों ने बताया कि जरूरी अनुमति प्राप्त नहीं रहने के कारण दक्षिण दिल्ली के एक पार्क में बैठक की अनुमति नहीं दिये जाने पर मलिक और कुछ खाप नेताओं ने शनिवार को नयी दिल्ली में एक पुलिस थाने में प्रदर्शन किया. अधिकारियों ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि इन लोगों को हिरासत में लिया गया था.

ये भी पढ़ें- Satyapal Malik Controversy: गिरफ्तारी देने थाने पहुंचे मलिक, दिल्ली पुलिस बोली- घर जाइए, जानें पूरा विवाद

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.